राहत भरी खबर; 1 दिन में कोरोना के 57,381 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 71.61%

Coronavirus Case in India: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन रिकॉर्ड स्‍तर के मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 25 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 996 मरीजों की जान चली गई.

0 1,000,297

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,381 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय के मुताबिक भारत की ‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार’ की नीति के मद्देनजर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की 8,68,679 जांच की गयी. कुल मिलाकर 2.85 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. साथ ही, 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है.

दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है. इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,08,936 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में संक्रमण के 6,68,220 मामले हैं जो कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत की मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे है. वर्तमान में यह 1.94 प्रतिशत है.’

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 लाख के पार, 24 घंटे में आए 65,002 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 25 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए, जबकि 996 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 68 हजार 220 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 49 हजार 36 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 8 हजार 936 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.