Coronavirus Latest Updates: 8 राज्यों में 2000 से ज्यादा कोरोना केस, मौत का आंकड़ा 45 हजार पार, देखें राज्यों की लिस्ट

Coronavirus latest updates, Covid-19 Cases In India, Death Toll Crossed 45 Thousand: आंध्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, ये 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना महामारी से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अरुणाचल, मिजोरम और सिक्किम ऐसे राज्य हैं जहां 5 से कम लोगों की जान गई है.

0 990,071

भारत में कोरोना अपने रफ्तार में बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 53,600 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 871 मरीजों की मौत हुई है. देश में महामारी की रफ्तार ऐसी है कि 24 दिनों में कोविड-19 के मामले 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं और पिछले 4 दिन में प्रतिदिन 60,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और यह बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,745 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 70 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर लगभग 2 प्रतिशत हो गई है.

17 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 थी और मौत का आंकड़ा 25,602 था. 7 अगस्त को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20,27,074 हो गई और मौत का आंकड़ा 41,585 पहुंच गया. देश में कोविड-19 मामलों के 1 लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे. मामलों की संख्या 2 लाख तक पहुंचने में 14 दिन लगे जबकि उसके अगले 18 दिनों में कुल संख्या 4 लाख तक पहुंच गई.

भारत में कोरोना के आंकड़े…

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 871
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 53,600
कोरोना के कुल मामले 22,68,675
कुल मौतें 45,257
कुल एक्टिव केस 6,39,929
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 15,83,489

अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 22,68,675 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 45,257 हो गई है. इसके अलावा 15,83,489 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था.

भारत के सभी राज्य में संक्रमितों, ठीक हो चुके लोगों और जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या…

अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले- 1,490ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 648

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20

आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,35,525ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,45,636

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,036

अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,155ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,482

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3

असम में पुष्ट मामले – 58,837ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 42,325

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 145

बिहार में पुष्ट मामले – 82,719ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 54,139

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 450

चंडीगढ़ में पुष्ट मामले – 1,595ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,004

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 25

छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले – 12,502ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 9,017

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 99

दिल्ली में पुष्ट मामले – 1,46,134ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,31,657

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,131

गोवा में पुष्ट मामले – 9,029ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,208

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 80

गुजरात में पुष्ट मामले – 72,120ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 55,276

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,674

हरियाणा में पुष्ट मामले – 42,429ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 35,492

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 489

हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 3,434ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,195

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 15

जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले – 25,367ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 17,375

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 478

झारखंड में पुष्ट मामले – 18,156ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,998

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 177

कर्नाटक में पुष्ट मामले – 1,82,354ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 99,126

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3,312

केरल में पुष्ट मामले – 35,515ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 22,616

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 115

लद्दाख में पुष्ट मामले – 1,688ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,222

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 9

मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले – 39,891ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 29,674

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1,015

महाराष्ट्र में पुष्ट मामले – 5,24,513ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,58,421

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 18,050

मणिपुर में पुष्ट मामले – 3,853ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,122

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 11

मेघालय में पुष्ट मामले – 1,062ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 490

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6

मिजोरम में पुष्ट मामले – 620ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 298

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0

नगालैंड में पुष्ट मामले – 3,011ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 973

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8

ओडिशा में पुष्ट मामले – 47,455ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 31,785

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 286

पुडुचेरी में पुष्ट मामले – 5,624ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,355

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 89

पंजाब में पुष्ट मामले – 24,889ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 15,735

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 604

राजस्थान में पुष्ट मामले – 53,670ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 36,310

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 800

सिक्किम में पुष्ट मामले – 910ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 510

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1

तमिलनाडु में पुष्ट मामले – 3,02,815ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,44,675

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5,041

तेलंगाना में पुष्ट मामले – 80,751ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 57,586

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 637

त्रिपुरा में पुष्ट मामले – 6,226ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,443

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 42

उत्तराखंड में पुष्ट मामले – 10,021ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,301

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 134

उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले – 1,26,722ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 76,724

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,120

पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले – 98,459ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 70,328

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,100

भारत में कुल में पुष्ट मामले – 22,68,675ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 15,83,489

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 45,257

8 राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही

आंध्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, ये 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना महामारी से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अरुणाचल, मिजोरम और सिक्किम ऐसे राज्य हैं जहां 5 से कम लोगों की जान गई है. अरुणाचल में 3, सिक्किम में 1 की मौत हुई है और मिजोरम में इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.