पंजाब में 1.14 लाख उद्योगों को दोबारा करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, तैयार हाेंगे नए आंकड़े

पंजाब में 1.14 लाख उद्योगों का फिर से रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले साल मार्च तक जारी रहेगी। राज्‍य में उद्योगों के नए आंकड़े तैयार होंगे।

लुधियाना। पंजाब में काफी संख्‍या में उद्योगाें को दोबारा रजिस्‍ट्रेशन कराना हाेगा। ऐसा माइक्रो स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजिज (एमएसएमई) उद्योग की परिभाषा मे बदलाव के कारण करना होगा। नई परिभाषा के तहत आकलन प्रक्रिया और श्रेणी में बदलाव किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें टर्नओवर की परिभाषा को बदला गया है। पंजाब के 23 शहरों में एक लाख 14 हजार 553 के करीब कंपनियों को अब दोबारा उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके आधार पर ही विभाग की ओर से नए आंकड़ों को तैयार कर भविष्य की योजनाएं बनाई जाएंगी।

एमएसएमई की परिभाषा बदलने के बाद नई प्रक्रिया शुरू, उद्यमियों को 31 मार्च 2021 तक का समय

इस प्रक्रिया को एक जुलाई से आरंभ कर दिया गया है और इसके लिए 31 मार्च 2021 तक समय दिया गया है। यह हर कंपनी के लिए अनिवार्य होगा और जो कंपनी इसका पालन नहीं करती, उसे कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। रजिस्ट्रेशन में विभाग की ओर से कंपनी का जीएसटी टिन एवं आइटीआर भी जोड़ी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.