चंडीगढ़। सूबे में शनिवार काे कोरोना के 994 नए मरीज मिले जबकि 21 की मौत हुई। राहत की बात है कि पहली बार एक दिन में 820 मरीज रिकवर भी हुए। कुल मरीजों की संख्या अब 23451 पहुंच गई है। इनमें 15,514 मरीज यानी 66.23% ठीक हो चुके हैं। 7367 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 21 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 570 हो गई है।
मरने वाले अधिकतर मरीज पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे। शनिवार को लुधियाना में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुईं। इसके अलावा अमृतसर में 2, पटियाला, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, बरनाला, संगरूर और मोहाली में 1-1 मरीज की मौत हुई। सबसे खराब हालात लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, मोहाली व पटियाला में हैं।
इन 5 जिलों में ही शनिवार को 593 यानी 61.19% मरीज मिले जबकि 17 की मौत हुई। इसके अलावा पठानकोट में विधायक अनिल विज भी संक्रमित पाए गए। सूबे में अभी तक 659284 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। बता दें कि सरकार की ओर से बार-बार अलर्ट किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत अपना टेस्ट कराएं। मास्क पहनें और दूरी बनाए रखें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
कहां कितने मरीज मिले…
लुधियाना 186, पटियाला 142, अमृतसर 111, बठिंडा 104, मोहाली 95, जालंधर 75, बरनाला 11, फरीदकोट 18, पठानकोट 25, होशियारपुर 11, फिरोजपुर 18, मोगा 37, गुरदासपुर 44, मुक्तसर 22, मानसा 5, फाजिल्का 15, संगरूर 15, नवांशहर 1, रोपड़ 24, फतेहगढ़ 10, कपूरथला 25
कहां कितने मरीज ठीक हुए…
शनिवार को 24 घंटे में पहली बार 820 मरीज रिकवर हुए। लुधियाना में 254, जालंधर में 236, अमृतसर में 73, होशियारपुर में 10, गुरदासपुर में 49, फिरोजपुर में 15, पठानकोट में 36, बठिंडा में 66, फतेहगढ़ में 8, मोगा में 34, फरीदकोट में 6, मुक्तसर में 4, मानसा में 29 मरीज ठीक हुए।
डर… अगस्त में हर रोज औसतन 18 मौतें हो रहीं
अगस्त में हर रोज औसतन 18 मरीजों की मौत हो रही है। अभी तक 171 मौतें हो चुकी हैं। इस समय 123 मरीज ऑक्सीजन और 26 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। शनिवार को जालंधर से 4 मरीज आईसीयू, लुधियाना से 2 व कपूरथला से 1 मरीज वेंटिलेटर पर रखा गया।
सभी राज्यों में अब दुकानदारों और सब्जीवालों का होगा कोरोना टेस्ट
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां के सभी किराना दुकानदारों, उनके यहां काम करने वालों, सब्जी बेचने वालों और अन्य सभी ठेले-रेहड़ी लगाने वालों का कोरोना टेस्ट करें। अगर इनमें कोई बिना टेस्ट के छूट गया और संक्रमित निकला तो वह बड़े वर्ग में कोराेना फैला सकता है। साथ ही राज्य अपने यहां ऑक्सीजन सुविधा के साथ एंबुलेंस संचालित करें ताकि हर किसी को एंबुलेंस सुविधा मिले।
अमृतसर: प्लाज्मा बैंक शुरू पहले दिन 2 ने दान किया
जीएनडी अस्पताल में शनिवार को प्लाज्मा बैंक के साथ कोरोना मरीजों की सुविधा को टेलीकान्फ्रेंसिंग सेवा शुरू की गई। पहले दिन ठीक हुए 2 पुलिस मुलाजिमों ने प्लाज्मा दान किया। उन्हें डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने सम्मानित भी किया। डीसी ने अन्य मरीजों से अपील की कि वे अपना प्लाज्मा दान कर दूसराें काे बचाएं।
कोरोना संक्रमित डाॅक्टर व कर्मी क्वारेंटाइन हैं तो भी ड्यूटी पर माने जाएंगे, पूरा वेतन मिलेगा
सेहत विभाग के कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। डायरेक्टर परिवार एवं कल्याण विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर आदेश दिए हैं कि कोरोनाकाल में कार्यरत सभी डॉक्टरों व मुलाजिमों को नियमित वेतन समय पर जारी किया जाए। यदि कोई डॉक्टर या मुलाजिम संक्रमण के चलते क्वारेंटाइन है तो उस समय उन्हें छुट्टी पर न मानकर ड्यूटी पर ही समझा जाए।