फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर-अब यहां पहुंचकर 14 दिनों का होम आइसोलेशन अनिवार्य हुआ
BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) की ओर से कहा गया है कि विमान (Domestic Flight) से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
मुंबई. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लिया है. BMC ने मुंबई आने वाले लोगों के लिए होम आइसोलेशन (Home isolation) और क्वारंटाइन के नियमों में बदलाव किया है. BMC की ओर से कहा गया है कि विमान (domestic flight) से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
क्यों हुआ ऐसा- मुंबई आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वारंटाइन में भेजने के पीछे महाराष्ट्र सरकार का तर्क है कि इससे कोरोना वायरस के अधिक तेजी से फैलने पर रोक लगेगी. लेकिन BMC के इस फैसले को लोग सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले की सीबीआई (CBI) जांच से भी जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि CBI जांच को लटकाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से BMC ने 14 दिनों के क्वारंटाइन को अनिवार्य किया है.
हालांकि, BMC ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम से आना चाहता है तो उन्हें दो दिन पहले BMC को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देनी होगी.