जहरीली शराब बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा-मनप्रीत सिंह बादल

-बठिंडा में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरुप सिंह गिल ने संभाला पदभार, मनप्रीत ने दी बधाई

0 990,061

बठिंडा. बठिंडा में नए बने जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप सिंह गिल की ताजपोशी को लेकर समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि जहरीली शराब के साथ मौत की घटना दुखदायी है जिसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं तो कहता हैं अगर किसी मनुष्य के पास दिल है अगर किसी मनुष्य के आँखों में आँसू हैं वह सब इसे लेकर चिंतित व सदमे में है कि यह हादसा पंजाब में हुआ। इस तरह के हादसों के लिए जिम्मेवार लोगों पर सख्ती होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने शुक्रवार को इन इलाको का दौरा किया है जहाँ परिवारों के साथ यह हादसा हुआ उनके परिजनों से मिले है और सीएम ने डीजीपी को इसमें सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलों की तरफ से पार्टी के खिलाफ बोलने के सवाल पर मनप्रीत बादल ने कहा कि मैं तो समझता हैं कि जो कभी-कभी पिता-पुत्र और पति-पत्नी में भी शिकवा हो जाता है, कुछ उसी तरह पार्टी में भी थोड़ा बहुत होता है जिसे सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने भी माना कि पार्टी के अंदर होने वाली बातों को बाहर लेकर जाने के साथ पार्टी का अनुसाशन भंग होता है और पार्टी इससे कमज़ोर होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मानता हैं कि उन्होंने गलती की है। वह मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं, उनका यह व्यवहार बहुत गलत था। इस मौके पर अरुण बधावन, टहल सिंह सिद्धू, अनिल भोला, पवन मानी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जगरुप सिंह गिल की तरफ से योजना बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभालने पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.