बठिंडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, वही 48 नए पोजटिव मामले सामने आए

-जिले में अब तक हो चुकी है 12 लोगों की कोरोना वायरस के मौत, वीरवार को मृत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार 

0 990,237

बठिंडा. बठिंडा में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई जबकि 48 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें अधिकतर मामले शहरी क्षेत्र से संबंधित है। गत दिवस जहां भाजपा नेता के पिता की पटियाला में मौत हुई वही शुक्रवार को बाबा दीप सिंह नगर में बलकरण सिंह नाम के एक व्यक्ति की कोरोना पोजटिव आने के बाद मौत हो गई। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वही कोरोना के कारण बठिंडा के सत्यपाल गर्ग (65 वर्ष) की पटियाला अस्पताल में मौत के बाद समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा ने सेहत विभाग पटियाला से शव हासिल कर बठिंडा पहुंचाया गया। वही शुक्रवार को तहसीलदार सुखबीर बराड़ की अगुवाई में संस्था के सुखप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, सन्नी चौधरी, राजू गिल, सोनू माहेश्वरी ने कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर मृतक का परिवार तथा रिश्तेदार भी उपस्थित थे। वही बाबा दीप सिंह नगर में मृत व्यक्ति का भी देर सांय अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानकारी अनुसार शुक्रवार को सर्वाधिक मामले शहरी क्षेत्र में स्थित श्याम ढांबा से मिले हैं जहां कुछ दिन पहले एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला था व उसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए फरीदकोट कोविड लैब में भेजे गए थे जहां से मिली रिपोर्ट में साथ के पांच लोगों के कोरोना पोजटिव होने की पुष्टी हुई है। इसी तरह भुच्चो मंडी में भी पांच केस, आदेश अस्पताल से भेजे सैंपलों में तीन लोगों की कोरोना पोजटिव होने की पुष्टी हुई है। इसी तरह थर्मल थाना में एक, हरदेव नगर गली नंबर 6 में एक, सिल्वर आक्स कालोनी में एक,  रोमाणा अजीत सिंह में एक, जुझार सिंह नगर में एक, होटल मालीडे में एक, थाना कनाल में दो, अमरिक सिंह रोड स्थित सुभाष गली में एक, रामसरा में तीन, माल रोड में दो, टैगोर नगर में एक, बंगी रघु सिंह में एक, लूलबाई में दो, गुरु तेग बहादुर नगर में एक, कैंट में एक, रामा मंडी में तीन, रामा रिफायनरी में नौ, मानसा मंडी में एक, 80 फीट रोड में एक, गुरुद्वारा सिधवा में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है।

इससे पहले वीरवार को जिला बठिंडा में रामा रिफायनरी में काम की तलाश में पहुंचे मजदूरों की तादाद 78 तो शहरी व जिले के विभिन्न गांवों में 34 कोरोना पोजटिव मरीज सामने आए जो कुल तादाद 112 थी। इसमें रामा रिफायनरी में मिले उक्त सभी केस वह है जिन्हें दूसरे कोरोना पोजटिव के संपर्क में आने के बाद एकांतवास में रखा गया था व उनके सैंपल जांच के लिए फरीदकोट स्थित मेडिकल कालेज में भेजा गया था। उक्त आकड़ा गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में कोविड लैब की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार है। इससे पहले बठिंडा में बुधवार को 72 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। इस बार आई रिपोर्ट में अधिकतर केस शहर से संबंधित हैं।

अब तक 328 करोना पीडित ठीक हो कर लौटे घर, ज़िले अंदर अब तक लिए गए कुल 24024 सैंपल

बठिंडा. डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक जिले के अंदर कोविड-19 के अंतर्गत 24024 सैंपल लिए गए, जिन में से 632 केस पॉजिटिव आए है। इनमें से 328 करोना पीडित व्यक्ति ठीक हो कर अपनी-अपने घर लौट गए। इस समय जिले में कुल 294 केस एक्टिव हैं और 10 करोना प्रभावित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके इलावा जिले के अंदर बनाऐ गए माईक्रो कानटेनमैंट जोन पंचायत विभाग तलवंडी साबो और गिल्ला वाला खुह, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ गांव को हटा दिया गया। डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों को सचेत करते कहा इस वायरस से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क पहनना यकीनी बनाए। इस के इलावा आपस में दूरी बना कर रखी जाए। हाथों को सैनीटाईजर के साथ साफ किया जाए। उन्होंने बुज़ुर्गों और बच्चों को खास अपील की कि वह अपने घर से बाहर निकलने से परहेज करे। डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि वह हर हालत में सरकार की तरफ से दीं हिदायतों की सख्ती से पालना करना यकीनी बनाए, जिससे कोविड -19 को हराने के लिए चलाई गई मुहिम को सफल बनाया जा सके।

बठिंडा के प्रमुख प्राईवेट अस्पतालों में आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश जारी

डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के मद्देनज़र कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए जिले के मुख्य चार अस्पतालों को आइसोलेशन केयर वार्ड बनाने के लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोविड 19 को पहले ही महामारी घोषित किया जा चुका है। चाहे सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में कोविड 19 के अंतर्गत कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड और केयर सैंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें सेहत व परिवार भलाई विभाग की तरफ से मरीज़ों को बेहतर सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि भविष्य में कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रभाव की रोकथाम और प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए जिले के अंदर मुख्य प्राईवेट अस्पतालों और मेडीकल कालेजों को आइसोलेशन केयर वार्ड बनाने के लिए हुक्म जारी किए गए हैं। जिनमें मैक्स सुपर स्पैसलिटी हस्पताल बठिंडा को 50 बैंड, आदेश इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल साइंस और रिर्सच बठिंडा को 200 बैंड, दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट बठिंडा और आई.वी.वाई. हस्पताल बठिंडा को 25 -25 बैंड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्थापित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जारी हुक्मों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह आदेश अगले हुक्मों तक लागू रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.