जहरीली शराब मामले में पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले दर्ज किए गए और 135 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं। पंजाब पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ राज्य स्तरीय मुहिम के हिस्से के तौर पर कई मॉडयूलों का पर्दाफाश किया है। घटना के किंगपिन राजीव जोशी की मिलर गंज, लुधियाना स्थित दुकान गोदाम से कुल 284 ड्रम मेथेनॉल जब्त किए गए हैं, जिसने तीन ड्रम शराब तस्करों को बेचे थे।
जिसके कारण अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिले में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। जहरीली शराब से अब तक 113 लोगों की मौत हो गई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच जारी है और मुकदमों की तेजी से जांच मुकम्मल करने के लिए दो विशेष जांच टीमें यानि एसआईटी गठित की जा चुकी है।
With 197 new cases and 135 more arrests in 24 hours, the @PunjabPoliceInd has busted several modules as part of its state-wide crackdown on illicit liquor mafia, while further tightening the noose around the suspects in the #HoochTragedy case.
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) August 6, 2020
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए 1528 अवैध शराब, 7 हजार 450 किलोग्राम लाहन और 962 लीटर तस्करी की शराब बरामद की गई है। अब तक कुल 1489 केस दर्ज किए गए हैं और 1034 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। कुल 29422 लीटर शराब और 582406 किलोग्राम लाहन समेत और 73 चलती दारू की भट्टी पकड़ी हैं।
शिअद ने राज्यपाल से की सरकार बर्खास्तगी की मांग
शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मिला। इस दौरान कैप्टन सरकार को बर्खास्त करने और अवैध शराब से कांग्रेसियों द्वारा बनाई संपत्ति की ईडी से जांच। मामले की जांच भी सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से कराने की सिफारिश करने का आग्रह किया है। शिअद से सुखबीर बादल और भाजपा से मनोरंजन कालिया भी पहुंचे थे।
दुख की घड़ी में लोगों की भावनाओं से खेल रहा शिअद और आप
कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया, साधु सिंह धर्मसोत, सुंदर शाम अरोड़ा और भारत भूषण ने कहा कि सुखबीर बादल सरकार की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल के पास पहुंचे हैं। अकालियों का गेम प्लान जग उजागर हो गया है। आप और शिअद सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। वह दुख की घड़ी में भी लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।