लुधियाना में कोरोना मरीजों के साथ डेडबॉडी रखने के बाद अब पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अमानवीयता की सारी हदें पार हो गईं। वीरवार को दिल दहला देने वाली ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। कोरोना संक्रमित एक महिला की डेडबॉडी जहां 12 घंटे से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड के फर्श पर पड़ी रही, वहीं एक बुजुर्ग सांस न ले पाने के कारण तड़प-तड़प कर बेड से नीचे गिर गए।
2 घंटे तक कोई उठाने नहीं पहुंचा। जब वह शांत हो गए तो 2 लोग आए और उन्हें बाहर ले गए। ये हालात देख वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों की भी डर के मारे सांसें रुक गई थीं। मामले में जब भास्कर ने तस्वीरें भेज इसकी पुष्टि करनी चाही तो हड़कंप मच गया। मामले में नोडल अफसर आईएएस सुरभि मलिक ने जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं, जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि इंदरपाल मक्कड़ ने माना कि कुछ दिन पहले भी मरीज के नीचे गिर जाने और उसे उठाने में देरी के मामले में संबंधित डॉक्टर से कारण पूछा गया था। डॉक्टर का कहना था कि वो जिंदा मरीज की केयर करें या मरने वालाें को उठाएं। लाश को उठाने में देर हो गई तो इसमें क्या गलत है?
राजिंदरा अस्पताल में बेड के नीचे पड़ी हरियाणा के कैथल की महिला रंजीत कौर का शव।
- पहले भी कई बार उठ चुके हैं सवाल
क्वारेंटाइन सेंटर में भी आया था ऐसा मामला
इससे पहले यहां के एक क्वारेंटाइन सेंटर की अनियमिताओं की एक वकील ने फोटो वायरल की थी। इसके बाद उसे कुछ लोगों ने धमकी दी थी। इस पर बार कौंसिल के पूर्व प्रधान ने डीसी अौर सिविल सर्जन को एतराज जताया था।
29 जुलाई को अस्पताल ने बदल दी थीं लाशें
इसी अस्पताल में 29 जुलाई को लुधियाना के एक परिवार को संक्रमित मरीज का शव सौंपने की बजाय धूरी के बुजुर्ग का शव सौंप दिया था। तस्दीक होने पर बाद में पटियाला से ही टीम ने शव बदलवाया था।
हेल्थ सेक्रेटरी से जानकारी मांगेंगे : सिद्धू
मामले की अभी जानकारी नहीं है। राजिंदरा अस्पताल में ऐसी घटना हुई है तो हेल्थ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। रिपोर्ट मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-बलबीर सिंह सिद्धू, सेहत मंत्री
दूसरे दिन भी 1000 से ज्यादा मरीज, 25 मौतें
जालंधर| अगस्त में कोरोना अनलाॅक हाे गया है। वीरवार काे 1078 नए मरीज मिले। ऐसा दूसरी बार है जब सूबे में एक हजार से ज्यादा केस आए हैं। बुधवार काे 1046 मरीज मिले थे। वीरवार काे 25 मरीजों की मौत हुई। लुधियाना में 10, संगरूर, पटियाला, जालंधर, अमृतसर और गुरदासपुर में 2-2, राेपड़, फतेहगढ़ साहिब, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई। मृतकों का आंकड़ा अब 526 पहुंच गया है।
वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 21,514 पहुंच गई है। इनमें से 14,392 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 6596 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 176 की हालत गंभीर है। 150 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 26 वेंटिलेटर पर हैं। वीरवार को 13 नए मरीज आईसीयू में भर्ती किए गए। इनमें अमृतसर और जालंधर से 6-6 और 1 मरीज तरनतारन से है। वहीं, 6 मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए। इनमें लुधियाना से 4 व जालंधर और मोगा से 1-1 है।