पंजाब की राजनीति:नवजोत सिद्धू की पत्‍नी ने कहा-भाजपा शिअद का साथ छोड़े तो हो सकता है वापसी पर विचार

भीखी के डेरा बाबा बलवंत मुनि जी में नतमस्तक हो गद्दीनशीन बाबा दर्शन मुनि से आशीर्वाद लिया डॉ. नवजोत कौर ने

पंजाब की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। यह इशारा काफी समय से मुंह में दही जमाए बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह की पत्‍नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने यह संकेत दिया है। खुद और पति के भाजपा में वापसी को लेकर उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा राज्य में शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़ दे तो पार्टी में वापसी पर विचार किया जा सकता है। डॉ. नवजोत कौर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ की।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. नवजोत कौर बुधवार मानसा जिले के भीखी में स्थित डेरा बाबा बलवंत मुनि में नतमस्तक हुईं। उन्होंने डेरे के गद्दीनशीन बाबा दर्शन मुनि से आशीर्वाद लिया। इसके बाद मीडिया के साथ रू-ब-रू हो डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ‘वह पहले भी कहती थी और आज भी अपने उसी स्टैंड पर कायम हैं कि यदि भाजपा अकाली दल का साथ छोड़ दे तो वापसी के बारे में सोचा जा सकता है।’ पति नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति और कांग्रेस में भूमिका पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी, उन्‍होंने बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अकेले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी जेब से करोड़ों रुपए खर्च कर जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया है।

डॉ. नवजोत ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी सराहना की। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली में सत्ता में आए थे तो उन्होंने अपनी सेहत पॉलिसी अरविेंद केजरीवाल के समक्ष रखी थी। इसे मानकर ही दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए और इसके माध्‍यम से वहां सेहत सेवाओं में चमत्कारी सुधार किए गए।

जहरीली शराब के आरोपितों को मिले कड़ी सजा
पंजाब में जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव डॉ. सिद्धू ने कहा कि बटाला, तरनतारन और अमृतसर में नकली शराब के कारोबार के कारण निर्दोष लोगों की जानें गई हैं। यह प्रशासन और सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि इस सिंथेटिक शराब के स्मगलरों को सख्त सजा देने के साथ उनकी जायदाद भी कुर्क की जाए, जिससे आगे से कोई ऐसा धंधा करने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच गंभीरता के साथ होनी चाहिए, ताकि आरोपी सामने आ सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.