जहरीली शराब मामले में सीएम आवास घेरने जा रहे आप नेता भगवंत मान व चीमा सहित कई MLA हिरासत में

पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार जहरीली शराब मामले में विपक्ष के निशाने पर है। मंगलवार को सीएम आवास की तरफ कूच कर रहे आप नेताओं को पुलिस ने चंडीगढ़ में हिरासत में ले लिया।

चंडीगढ़, जेनएनएन। पंजाब में जहरीली शराब के मामले में पूरा विपक्ष प्रदेश की कैप्‍टन अमरिंदर सिं‍ह सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है। विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने सीएम आवास के बाहर धरना देने की योजना बनाई थी। इस दौरान धरना देने जा रहे आप नेताओं सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा सहित अन्य नेताओं व विधायकों को पुलिस ने सीएम आवास के कुछ दूरी पर ही हिरासत में ले लिया।

नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में घपले-घोटाले और हर बड़े मामले में पर्दा डालने के अलावा कुछ नहीं किया। बेअदबी मामला हो या बहबल कलां-कोटकपूरा गोली कांड, मुख्यमंत्री ने सिर्फ स्पेशल जांच टीम (सिट) गठित कर पल्ला झाड़ लिया।

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक किस मामले या घोटाले की जांच पूरी होने के बाद दोषियों की सजा यकीनी बनाई गई है। चीमा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जहरीली शराब के मामले में सीबीआइ जांच की मांग पर कैप्टन द्वारा की गई टिप्पणी पर आपत्ति भी जताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.