500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आई, अयोध्या में आज से अनुष्ठान:भगवान राम और माता सीता की कुलदेवी और गणेश जी की पूजा के साथ मंदिर का भूमि पूजन शुरू

तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी भी पहुंचे, 4 अगस्त को होगी राम अर्चना, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा

0 990,143

500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है। सोमवार को गणेश जी की पूजा के साथ तीन दिन का अनुष्ठान शुरू हुआ। इसके बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा की गई। अयोध्या और बनारस के 21 पंडित पूजा करा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को अयोध्या पहुंच गए।

Image

योगी यहां कल ही आने वाले थे, लेकिन राज्य की कैबिनेट मंत्री कमल रानी के निधन के कारण उन्होंने दौरा टाल दिया था। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।

 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सीता जी की कुलदेवी छोटी देवकाली की पूजा करते हुए।

सीता जी मायके से लाई थीं कुलदेवी की प्रतिमा

मान्यता है कि जनकपुर में विवाह के बाद जब माता सीता अयोध्या आईं तो अपनी कुलदेवी की प्रतिमा भी साथ लाई थीं। उन्होंने राम जन्मभूमि के पास ही इनकी स्थापना की थी। इसी तरह बेनीगंज में बड़ी देवकाली का मंदिर है। मान्यता है कि, महाराज सुदर्शन ने द्वापर युग में इन्हें स्थापित किया था।

भगवान श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की आरती उतारते मंदिर ट्रस्ट के सदस्य।

 

प्रधानमंत्री पहले हनुमानजी का आशीर्वाद लेंगे

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में मंगलवार को सुबह 8 बजे से राम अर्चना शुरू होगी। साल में एक बार होने वाली निशान पूजा भी होगी। अगले दिन 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। प्रधानमंत्री अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर में विशेष पूजा करेंगे।

हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि बिना हनुमान को साथ लिए राम का कोई काम शुरू नहीं हो सकता है। इसलिए, मोदी और योगी हनुमानगढ़ी पर विशेष पूजा के लिए आ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक इकाई संस्कार भारती ने मिट्टी के 5100 घड़ों को कलात्मक ढंग से सजाया है। इन्हें समारोह स्थल की आेर जाने वाले मार्ग पर रखा जाएगा।

 

अयोध्या मार्ग पर रखे जाएंगे रंग बिरंगे घड़े

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक इकाई संस्कार भारती मिट्टी के 5100 घड़ों को कलात्मक ढंग से सजा रही है। इन्हें रंग, कपड़े, गोटे, आम के पत्तों और दीपों से सजाया जा रहा है। यह घड़े साकेत महाविद्यालय से गुजरने वाले अयोध्या मार्ग पर रखे जाएंगे।

अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

योगी ने कहा- वे ही आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में तैयारियों को देखने के लिए मैं आया हूं। कोरोना को लेकर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा। केवल वे ही यहां आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है।

अयोध्या को सील किया गया

सुरक्षा को लेकर आज से अयोध्या को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में 3 घंटे रहेंगे। वे यहां पारिजात का एक पौधा लगाएंगे। अयोध्या में साढ़े 12 बजे भूमि पूजन शुरू होगा, जो ठीक 10 मिनट तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम करीब सवा घंटे चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.