पंजाब में जहरीली शराब से तरनतारन में 9 व बटाला में 1 और की मौत, 63 लोग गिरफ्तार वही पंजाब की सियासत गर्माई

जहरीली शराब पर पंजाब की सियासत गर्म: SAD ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कैप्टन इस्तीफा दें जहरीली शराब पर पंजाब में राजनीत‍ि गर्माने लगी है। शिरोमणि अकाली दल ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने कैप्‍टन से इस्‍तीफा मांगा है।

सूबे में जहरीली शराब पीने से रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई। तरनतारन में 9 व बटाला में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ा। कुल मिलाकर तीनों जिलों में जहरीली शराब के कहर से अब तक 97 मौतें हो चुकी हैं। तरनतारन में मृतकों का आंकड़ा 72, बटाला में 13 और अमृतसर में 12 हो गया है।

रविवार को रेशम सिंह (56), जोगा सिंह (60), दिलबाग सिंह (48), कृपाल सिंह (49), सतपाल सिंह (52), जतिंदर सिंह(29), तरसेम (38), हरजिंदर सिंह और कुलवंत सिंह की मौत हुई। वहीं अमृतसर में उपचाराधीन बटाला के ईसानगर के वासी यूनुस की भी मौत हो गई। तरनतारन सिविल अस्पताल में रविवार को कुल 17 पोस्टमार्टम किए गए। 16 नई बॉडी भी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गईं। उधर, रविवार को भी पुलिस व आबकारी विभाग की टीमों ने विभिन्न जिलों में लगभग 130 जगह छापेमारी की। दोनों विभाग की टीमों ने इस दौरान अलग-अलग जगह से 63 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। अब इनसे पूछताछ के बाद पुलिस अगला कदम उठाएगी। सीएम अमरिंदर सिंह व डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को संयुक्त बैठक बुलाई है।

अकाली और कांग्रेस नेताओं पर अवैध शराब रखने के केस दर्ज
जंडियाला गुरु पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले करीब दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने जंडियाला गुरु के वार्ड-3 से अकाली कौंसलर हरजिंदर सिंह बामन और गांव छापा राम सिंह से पूर्व कांग्रेसी सरपंच तोता सिंह के खिलाफ अवैध शराब रखने का केस दर्ज किया है। जंडियाला गुरु के शेखुपुरा माेहल्ले के सुखदेव सिंह मट्टी पर भी मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है मट्‌टी कांग्रेस से जुड़े हैं।

अस्पतालों में मृतकों के पोस्टमार्टम को लेकर परेशान हुए परिजन
तरनतारन सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने से परिजन परेशान रहे। परिजनों की ओर से एंबुलेंस सर्विस नहीं मिलने पर अस्पताल तक पहुंचने के लिए शवों को ट्रैक्टर, टेंपो और चारपाई पर लाया गया।

3 दिन में 37 लाख एमएल अवैध शराब, 31 हजार लीटर लाहन पकड़ी

सूबे में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। 17 जिलों से लिए डाटे के अनुसार पुलिस ने पिछले 3 दिनों में 37,60,500 एमएल अवैध शराब, 5753 बोतलें और 113 पेटी शराब पकड़ी है। इसके अलावा 3,1728 लीटर अवैध लाहन यानी कच्ची शराब पकड़ी है। अमृतसर में 3 चालू भट्ठी, 7485 किलोग्राम लाहन, 131.25 लीटर अल्कोहल भी बरामद हुई है। बटाला व तरनतारन में भी चालू भटि्ठयां मिलीं। 3 दिनों में 393 एफआईआर व 152 को गिरफ्तार किया है।

पंजाब में जहरीलर शराब से मौतों पर सियासत गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल ने राज्‍य की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला बोल दिया है। शिअद ने आरोप लगाया है कि यह ‘कांग्रेस मेड दुर्घटना’ है और इसमें कांग्रेस के कई विधायक शामिल हैं। शिअद महासचिव और विधायक बिक्रम ङ्क्सह मजीठिया ने ने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस के करीब आधा दर्जन विधायक शामिल हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल का आरोप: कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक ‘कांग्रेस मेड दुर्घटना’ में शामिल

मजीठिया ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि तरनतारन के तत्कालीन एसएसपी ध्रुव दहिया पर कत्ल का पर्चा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहिया को कांग्रेस ने ‘पदोन्नति’ देते हुए तरनतारन से हटाकर अमृतसर देहाती का एसएसपी लगा दिया जबकि तरनतारन में सबसे ज्यादा जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.