MP Board 12th Result: बैंक गार्ड का बेटा बायोलॉजी का सेकेंड टॉपर, 500 में पाए 486 अंक

MPBSE Result: ग्वालियर में बैंक गार्ड की नौकरी करने वाले के बेटे भारत आर्य ने मेरिट लिस्ट में आकर किया कमाल. 3 साल पहले 2017 में भारत की बहन ने भी 12वीं बोर्ड के टॉप-टेन में बनाई थी अपनी जगह.

0 989,987

ग्वालियर. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा (MP Board 12th Result) में ग्वालियर के एक बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाले के बेटे ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है. बैंक गार्ड चुन्नीलाल के बेटे भारत आर्य ने 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है. भारत आर्य ने 500 में 486 अंक लाकर बायोलॉजी ग्रुप (Biology) में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. भारत के इस रिजल्ट से उसके परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं, ग्वालियर (Gwalior) के तानसेन नगर में रहने वाले इस परिवार के पड़ोसी भी अपने क्षेत्र के बच्चे के मेरिट लिस्ट में आने की तारीफ कर रहे हैं.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद न्यूज 18 के साथ बातचीत में भारत आर्य के पिता चुन्नी लाल ने बताया कि बेटे के मेरिट लिस्ट में आने से उनका परिवार आज काफी खुश है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है, यह उनके लिए गौरव की बात है. चुन्नीलाल ने बताया कि भारत से पहले उसकी बहन भी मध्य प्रदेश की 12वीं बोर्ड की परीक्षा के टॉप टेन में अपना स्थान बना चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 2017 में भारत की बहन 12वीं की परीक्षा में नौवें स्थान पर आई थी. अभी वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.

आपको बता दें कि सोमवार को MP बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. 12वीं में इस साल 68.81 फीसदी छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. इस साल 12वीं में कुल 277750 छात्र फर्स्ट डिविजन में पास हुए हैं. वहीं, 161544 छात्र सेकेंड और 14704 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं बोर्ड में इस वर्ष जहां 64.66 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं लड़कियां कहीं आगे रही हैं. बोर्ड रिजल्ट के मुताबिक इस साल 73.40 फीसदी लड़कियों ने सफलता पाई है.

मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में COVID-19 संक्रमण के फैलने और इसकी वजह से लागू लॉकडाउन के कारण एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं इस साल दो चरणों में पूरी हो पाई थीं. पहले 2 मार्च से लेकर 19 मार्च तक पेपर लिए गए, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन की वजह से बाकी पेपर स्थगित कर दिए गए थे. बाकी बचे हुए पेपर की परीक्षा बाद में आयोजित की गई थी.

मंदसौर की टॉपर्स फैक्ट्री, जहां से टॉप-10 में आए 3 स्टूडेंट्स
मंदसौर. मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम (MPBSE 12th Result) जारी कर दिए गए हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा में राज्य के मंदसौर जिले के एक स्कूल के परीक्षार्थियों ने टॉप-10 में स्थान बनाया है. मंदसौर (Mandsaur) की इस टॉपर्स-फैक्ट्री यानी स्कूल का नाम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. बोर्ड की परीक्षा में इस स्कूल की प्रिया शंभूलाल ने गणित समूह में 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं सुश्री रिंकू ने भी 495 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा हरीश कारपेंटर ने 491 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 277750 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं, 161544 छात्र सेकेंड डिविजन में पास हुए हैं. इसके अलावा 14704 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास घोषित किए गए हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 64.66 फीसदी रहा है. वहीं लड़कियों ने इस मामले में बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में इस साल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने पास होकर लड़कों को पछाड़ा है. 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 68.81 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो चरणों में पूरी हो पाई थीं. पहले चरण में 2 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जिसमें 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे. इसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. इस वजह से 21 मार्च से सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं.

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम आप घर बैठे मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस करना होगा. 12वीं के जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं, वे अपने मोबाइल पर MPBSE12{स्‍पेस}रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें, आपको कुछ ही देर में मोबाइल की स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.