Covid-19 Vaccine: 1 हजार रुपये से कम होगी कोरोना वैक्सीन की कीमत!
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है-अभी वैक्सीन की कीमत के बारे में कोई बात कहना जल्दबाजी हो सकती है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि इसकी कीमत एक हजार रुपये से कम रखी जाए.
पार्टनर फर्म के सीईओ बोले
भारत की फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन में पार्टनर है. इस कंपनी के सीईओ अदर पूनावाला हैं. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अदर पूनावाला ने बताया है- ‘अभी वैक्सीन की कीमत के बारे में कोई बात कहना जल्दबाजी हो सकती है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि इसकी कीमत एक हजार रुपये से कम रखी जाए.’
अदर पूनावाला के पिता डॉ. साइरस पूनावाला ने ही सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना साल 1966 में की थी. ये कंपनी पूनावाला ग्रुप का हिस्सा है. अदर पूनावाला ने यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर से पढ़ाई की है. अदर पूनावाला ने अपने पिता की कंपनी 2001 में जॉइन की थी. माना जाता है कि सीरम इंस्टिट्यूट को आगे बढ़ाने और इसकी इसकी इंटरनेशनल ग्रोथ में उनका बहुत बड़ा योगदान है. 2011 में वो कंपनी के सीईओ बने.
पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने पहले ही ऑक्सफोर्ड के प्रोजेक्ट में कौलैबरेशन कर रखा है. अगर ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन की कामयाब हो जाती है तो भारत में इसकी उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. इस कंपनी ने AstraZeneca नाम की उस कंपनी के साथ टाई-अप कर रखा है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार कर रही है. ऑक्सफोर्ड का प्रोजेक्ट सफल होने के साथ सीरम इंस्टिट्यट ऑफ इंडिया वैक्सीन 100 करोड़ डोज तैयार करेगी. इनमें से 50 प्रतिशत हिस्सा भारत के लिए होगा और 50 प्रतिशत गरीब और मध्यम आय वाले देशों के लिए.