UP: लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला साफिया की मौत, बेटी अब भी अस्पताल में भर्ती
लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत हो गई है. उसकी बेटी अब भी अस्पताल में भर्ती है. नाली विवाद के चलते लखनऊ में लोकभवन के सामने मां-बेटी ने आत्मदाह किया था.
It seems that this video is from Lucknow as vidhansabha is visible but I have no idea about the date and time if you have any clue kindly tell us about the incident @zoo_bear @AltNews @free_thinker
pic.twitter.com/kHQn7ngz37— Dilsedesh (@Dilsedesh) July 17, 2020
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत हो गई है. इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मां साफिया ने दम तोड़ दिया. अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली मां और बेटी ने लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक, नाली के विवाद में मां-बेटी ने लोकभवन के सामने आत्मदाह किया था. साफिया की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Two women attempted self-immolation bid in front of Lok Bhawan in Lucknow. They alleged police inaction over some drain related issue in Amethi. pic.twitter.com/GrGUIDJpuO
— ஷேக்பரித் (@FareethS) July 17, 2020
मामले में चार लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के मुताबिक, अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में अर्जुन, सुनील, राजकरन और राम मिलन को गिरफ्तार किया गया है.
मां-बेटी ने किया था आत्मदाह
गौरतलब है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाली सफिया और उसकी बेटी गुड़िया का नाली को लेकर विवाद था. इसके खिलाफ नौ मई को जामो थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.