नई दिल्ली. हम इंसान जितना अपने पार्टनर से प्यार करते हैं. उतना ही जानवर भी करते हैं. एक ऐसा मामला मदुरै (Madurai) के पालमेडु (Palamedu) में देखने को मिला है. पालमेडु के एक इलाके में कुछ दिनों पहले एक बैल मिनी ट्रक (Bull Chases Vehicle Taking Away Cow) के पीछे दौड़ता हुआ नजर आया. सोशल मीडिया (Social Media) पर बैल का ट्रक के पीछे दौड़ते हुए ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो (Viral Video) को जो भी देख रहा है उसका दिल दहल जा रहा है. दरअसल एक शख्स मिनी ट्रक में एक गाय को लेकर जा रहा था और उसका साथी बैल उसे बचाने के लिए पीछे-पीछे दौड़ता है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुधा रमन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. सुधा रमन ने इस वीडियो को 15 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. आप भी देखिए Video…
This is the best story you will watch in the Internet.
A farmer near Madurai sold the cow Lakshmi to a farm. Her companion, the bull Manjamalai runs behind the vehicle and tries hard to rescue her.
Do you know what happened then? #Shared pic.twitter.com/XfUffUMl76— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) July 15, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल को तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीर सेल्वम के बेटे ओपी जयप्रदीप ने देखा था. वायरल वीडियो देखने के बाद जयप्रदीप ने पूरी घटना का पता किया और नए मालिक को पूरा पैसा वापस देकर गाय को वापस ले गए और उसे बैल से मिलवाया. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे जानवरों को कभी अलग न करें और उनके खर्चों में योगदान भी करें.