कश्मीर में भाजपा नेता का अपहरण :पुलिस ने आतंकी कमांडर के परिवार पर दबाव डाला, तब जाकर लश्कर के आतंकवादियों ने 12 घंटे बाद भाजपा नेता को छोड़ा
पुलिस ने लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन के कमांडर सज्जाद हैदर के परिवार को पूरे दिन थाने में बैठाए रखा आईजी विजय कुमार ने बयान दिया कि पुलिस ने मल्ला को रिहा करवा लिया है, हालांकि ये साफ नहीं किया गया कि कहां और कैसे छुड़वाया उमर अब्दुल्ला ने पहले इस रिहाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और फिर बाद में उसे डिलीट कर दिया
जम्मू कश्मीर पुलिस को भारतीय जनता पार्टी के म्युनिसिपल कमेटी मेंबर मेहराजुद्दीन मल्ला को छुड़वाने के लिए आतंकी कमांडर के परिवार को पुलिस थाने बुलाकर दबाव डालना पड़ा। मंगलवार को आतंकवादियों ने सोपोर के वाटरगाम में भारतीय जनता पार्टी के नेता मेहराजुद्दीन को अगवा कर लिया था। उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। यही नहीं मल्ला की बेटी को अगवा करने वालों से उन्हें छोड़ने की अपील करता एक वीडियो भी सामने आया था। आखिरकार 12 घंटे तक चले इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद मल्ला को रिहा करवा लिया गया।
वो वीडियो जिसमें मल्ला की बेटी ने अपील की
Daughter of BJP leader Mehrajudin Malla appeals Terrorists to release her father.
Mehraj u Din was abducted by Terrorists today from Rafiabad Baramulla. pic.twitter.com/24VQqiOEhT
— Al iskandar (@TheSkandar) July 15, 2020
सोपोर और बांदीपोरा के इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर एक्टिव है। ये बात पुलिस को मालूम थी और इसी के चलते पुलिस ने लश्कर के कमांडर के परिवार पर दबाव डाला। पुलिस ने लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन के कमांडर सज्जाद हैदर के परिवार को पूरे दिन थाने में बैठाए रखा। उन्हीं के जरिए आतंकवादियों को सूचना भिजवाई कि अगर वो मल्ला को नहीं छोड़ेंगे तो उसके परिवार को भी खतरा है। गौरतलब है कि दो-तीन दिन पहले ही लश्कर के कमाडंर सज्जाद ने जम्मू कश्मीर पुलिस वालों के परिवारवालों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी थी।
मल्ला मराजीगुंड इलाके में बुधवार सुबह अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी सैंट्रो में आए आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया। मल्ला का फोन उसी जगह सड़क के किनारे मिला था। आतंकवादियों ने मल्ला को अपने कब्जे में रखकर बहुत मारा है और उन्हें काफी चोटें आईं हैं। गुरुवार देर रात तक पुलिस मेहराजुद्दीन के साथ पूछताछ कर रही थी।
गुरुवार शाम पुलिस आईजी विजय कुमार ने ये बयान दिया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने मल्ला को रिहा करवा लिया है। हालांकि, ये साफ नहीं किया गया कि मल्ला को कहां और कैसे छुड़वाया गया या फिर अगवा करने वाले उसे खुद छोड़ गए?
पुलिस का बयान
Mehraj Din Malla, BJP leader & vice-president of Watergam Municipal Committee in Baramulla who was abducted earlier today has been rescued by Police: Kashmir IG Vijay Kumar (File pic) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/HtfZyfSrZY
— ANI (@ANI) July 15, 2020
पुलिस के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मल्ला के अगवा होने और रिहाई पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया था। हालांकि, उमर ने कुछ देर बाद वो ट्वीट डिलीट भी कर दिया। ये ट्वीट का स्क्रीन शॉट है –
आतंकवादियों ने पिछले कुछ वक्त में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना शुरू किया है। खासकर 370 हटने के बाद पिछले साल अगस्त से। अभी पिछले ही हफ्ते की बात है, जब आतंकवादियों ने बांदीपोरा में भाजपा के नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की हत्या कर दी थी।
J&K Police say they rescued BJP’s Vice President Municipal Committee Watergam Baramulla, Meraj ud Din Malla who was allegedly abducted by some unknown persons in the north Kashmir district.
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) July 15, 2020
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राममाधव ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है। एक ट्वीट में उन्होंने मल्ला की रिहाई का जिक्र किया है, लेकिन उन्हें आतंकवादियों ने अगवा किया था, ऐसा नहीं कहा है।