बठिंडा में नहीं थम रहा कोरोना पोजटिव केसों का सिलसिला, तीन नए मामले आए
-जिले में अब तक 216 केस सामने आए जबकि 89 केस अभी भी एक्टिव
बठिंडा. मंगलवार को बठिंडा जिले में तीन ओर कोरोना मरीज मिले है, जिसमें दो बठिंडा सिटी के है, जबकि एक रामा मंडी का है। तीनों पाजिटिव मरीजों को सेहत विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 216 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस 89 हो गए है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मिले मरीज में शहर की पाश कालोनी ग्रीन एवन्यू कालेानी के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग है, जिन्होंने अपना घुटने का आप्रेशन करवाना था, इसलिए दो दिन पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच के लिए दिया था, जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सेहत विभाग ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन करते हुए, उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। इसी तरह रेलवे रोड स्थित बजाज होटल में ठहरे 28 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। इसके अलावा रामा मंडी की सिद्धू कालोनी का रहने वाला 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है।