पंजाब में टेस्टिंग 4 लाख पार / कोरोना से 6 की मौत, पहली बार 384 संक्रमित, इनमें 27 पुलिस मुलाजिम भी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8348, अब तक 211 मौतें

पटियाला में सबसे ज्यादा 88 केस, फगवाड़ा में विधायक धालीवाल का बेटा भी संक्रमित

जालंधर. सूबे में कोरोना संदिग्धों की टेस्ट सैंपलिग की संख्या 400944 हो गई है। सोमवार को पहली बार 384 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों का आंकड़ा अब 8348 पहुंच गया है। सोमवार को लुधियाना में 3, जालधंर में 2 और अमृतसर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। 6 नई मौतों के बाद सूबे में अब संख्या 211 हो गई है। सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज पटियाला से 88, लुधियाना में 79 और जालंधर से 65 आए।

लुधियाना में 11 पुलिस मुलाजिम, संगरूर में महिला एसएचओ समेत 8 मुलाजिम, बरनाला में 1, होशियारपुर में 2, फतेहगढ़ में 4 और मोगा में बाघापुराना में तैनात डीएसपी भी पॉजिटिव पाए गए। पटियाला में राजपुरा नगर काैंसिल प्रधान और एक्साइज विभाग के 14 कर्मी संक्रमित पाए गए। फगवाड़ा में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का बेटा भी संक्रमित पाया गया। पटियाला में राघाेमाजरा सब्जी मंडी व सनाैर की बड़ी सब्जी मंडी मंगलवार से 4 दिन के लिए बंद कर दी गई है। सबसे खराब हालात 5 जिलों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, संगरूर और पटियाला में हैं।
पटियाला में खिलाड़ियों के साथ रहे भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर पॉजिटिव- भारतीय बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल भी पॉजिटिव आए हैं। वह 5 जुलाई को खिलाड़ियों के साथ एनआईएस पटियाला में कैंप में थे। इस कैंप में अमित पंघाल सहित 11 खिलाड़ी थे।

यहां हालात सबसे खराब

जिला केस एक्टिव मौतें
लुधियाना 1479 522 35
जालंधर 1283 486 30
अमृतसर 1121 158 55
संगरूर 666 106 19
पटियाला 663 406 12

कहां कितने कोरोना केस

पटियाला 88, लुधियाना 79, जालंधर 65, मोहाली 31, संगरूर 24, गुरदासपुर 1, रोपड़ 12, मुक्तसर  5, मोगा 8, फतेहगढ़ 9, बठिंडा 12, फिरोजपुर 11, फाजिल्का 3, अमृतसर 10, कपूरथला 9, नवांशहर  8, होशियारपुर 7, बरनाला 2
69 मरीज गंभीर, 6 आईसीयू में, 12 वेंटिलेटर पर
सूबे में 69 मरीजों की गंभीर है। इनमें 57 ऑक्सीजन सपोर्ट व 12 वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को 6 नए मरीज आईसीयू में भर्ती किए गए। इनमें जालंधर से 3, अमृतसर से 2 व संगरूर से 1 है। वहीं, 3 नए वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। इनमें जालंधर, लुधियाना और अमृतसर से एक-एक है।

राहत: 194 मरीजों ने दी कोरोना को मात
साेमवार को 194 मरीजों को डिस्चार्ज  किया गया। इनमें जालंधर से 88, अमृतसर से 72, मोहाली से 8, गुरदासपुर से 1, पठानकोट से 2, तरनतारन से 12, फरीदकोट से  7, मुक्तसर से 1, फतेहगढ़ साहिब से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

मोहाली के सीजेएम समेत 5 अफसरों को भी कोरोना

चंडीगढ़ में पंजाब व हरियाणा के 5 ज्यूडिशियल अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मोहाली के सीजीएम भी शामिल हैं। बठिंडा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.