Rajasthan Crisis: सियासी संकट के बीच CM गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर छापे
Rajasthan Crisis: डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बगावती तेवर के बीच राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस नेताओं के 22 ठिकानों पर छापा मारा.
आज सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छापे की यह कार्रवाई की है. आईटी टीम ने कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट सहित प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. फेयरमाउंट होटल के बारे में बताया गया कि यह सीएम गहलोत के करीबी शख्स का होटल है. आयकर विभाग ने जयपुर के अलावा कोटा, दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग के सूत्रों के मुताबिक बड़े हवाला कारोबार और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई को लेकर राजस्थान में राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी के ऊपर प्रतिशोध की भावना से आयकर छापे की कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया है.
इधर, राजस्थान में सियासी संकट के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक दल की बैठक लेने वाले हैं. इसके लिए कांग्रेस और अन्य समर्थित दलों के विधायकों का सीएम आवास पहुंचना शुरू हो गया है. मंत्री अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गंगा देवी, रीटा चौधरी समेत कई विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सुबह 10.30 बजे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक दल की बैठक करेंगे. इसमें प्रदेश के मौजूदा सियासी हालात पर विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी.