RBSE 12th Commerce Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट आज 11.15 बजे, देखें rajresults.nic.in

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स के परिणाम (RBSE Rajasthan Board 12th commerce Result 2020) के बाद 12वीं कला संकाय का रिजल्ट आएगा. सबसे अंत में 10वीं का परिणाम जारी होगा. जुलाई के अंत तक सभी परिणाम जारी होने की संभावना है.

0 1,000,173

RBSE Rajasthan Board 12th commerce Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Result 2020) अपना दूसरा परिणाम सोमवार 13 जुलाई यानी जारी करेगा. 12वीं विज्ञान के बाद अब कॉमर्स के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. सोमवार सुबह 11.15 बजे बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली परिणाम जारी करेंगे. 12वीं कॉमर्स में 36 हजार 551 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट rajresults.nic.in के अलावा न्‍यूज18 ह‍िन्‍दी (https://hindi.news18.com/) पर भी चेक कर सकते हैं.

इसके बाद कला संकाय का परिणाम

इससे पहले 8 जुलाई को 12वीं विज्ञान का नतीजा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दफ्तर में जारी किए थे. बोर्ड की 12वीं विज्ञान में 2 लाख 39 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 2.18 लाख परीक्षार्थी पास हुए. विज्ञान में कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा. पिछले 3-4 बरसों से राजस्थान बोर्ड की पंरपरा रही है कि 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ आता रहा है. लेकिन इस बार दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है. इस बार बोर्ड पहले केवल 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया गया. 12वीं कॉमर्स का परिणाम के बाद 12वीं कला संकाय का परिणाम आयेगा. सबसे अंत में 10वीं का परिणाम जारी होगा. जुलाई के अंत तक सभी परिणाम जारी होने की संभावना है.

RBSE Rajasthan 12th Science Result 2020: इन वेबसाइट्स पर चेक करें
hindi.news18.com
rajresults.nic.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्‍टेप 1. RBSE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2. होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंक RBSE 12th Result 2020 या 2020 RBSE 12th Result पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 3. अपना व‍िषय चुनें.
स्‍टेप 4. व‍िवरण भरें और उसे सबम‍िट करें.
स्‍टेप 5. आपको स्‍कोर (RBSE 12th Result 2020) स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 6. र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.
मेरिट लिस्ट नहीं
इस साल विज्ञान का रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. बोर्ड की ओर से बताया गया कि मेरिट लिस्ट स्क्रूटिनी के बाद जारी की जाएगी. 2017 से ही राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) ने टॉपर्स की लिस्ट जारी करनी बंद कर दी है. न सिर्फ टॉपर्स लिस्ट जारी करना बंद कर दी है बल्कि पहला स्थान पाने वाले टॉपर का नाम की भी घोषणा नहीं की जाती. सीधे दीक्षान्त समारोह में ही टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाता है.

राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा. इस साल 94.60 प्रतिशत लड़कियां 90.61 फीसदी लड़के पास हुए. पिछले साल राजस्थान बोर्ड के 12वीं विज्ञान में 91.59 प्रतिशत लड़के , 95.86 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.