लुधियाना. सूबे में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 5 नई मौतें हुई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 193 हो गया है। 237 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7560 हो गया है। 72 वर्षीय बुजुर्ग व 48 वर्षीय व्यक्ति की अमृतसर में संक्रमण से मौत हुई। जालंधर में पिछले 3 दिन से वेंटिलेटर पर रहे 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई।
जबकि पटियाला में मृतक 55 वर्षीय व्यक्ति हाईबीपी मरीज था। मोहाली में धकौली के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। सबसे ज्यादा 52 केस जालंधर से आए, यहां सेना के 16 जवान पॉजिटिव आए। डीसी रोपड़ सोनाली गिरी के बाद उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 10 नए केस आए हैं, जिनमें डीसी रोपड़ के पति विपुल उज्जवल (42), पिता-66, माता 65, 8 वर्षीय बेटी -8, बेटा-1 भी शामिल है।
लुधियाना में निगम के एडीसी व जोनल कमिश्नर समेत 41 मरीज पॉजिटिव आए हैं। सरकार के मुताबिक अभी सूबे में 59 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि 9 मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए हैं।