चंडीगढ़. कोरोना वायरस के कारण पंजाब में कई तरह की पाबंदियां अभी भी जारी हैं। दिन-ब-दिन देश भर के अलग-अलग सूबों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में पंजाब में भी रोज़मर्रा के नए पौज़ेटिव केस सामने आ रहे हैं। अब कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों में पंजाब से विदेश जाने वालों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब से विदेश जाने वाले लोगों के दस्तावेज़ों की वैरीफिकेशन का काम फ़िलहाल रोक दिया गया है। 9 जुलाई से लागू यह हुक्म अगले आदेश तक जारी रहेगा।
पंजाब में फिर कोरोना के मामले तेजी से बढऩे लगे हैैं। दो दिन में ही 446 केस आए हैैं और 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैैं। बुधवार को 11 पीसीएस अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद अब रूपनगर की डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी, जालंधर देहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल व शाहकोट के एसडीएम डॉ. संजीव कुमार शर्मा, पायल (लुधियाना) के एसडीएम मानकवाल सिंह चाहल व दिड़बा (संगरूर) के एसडीएम मनजीत सिंह चीमा सहित 240 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 117 और मरीज स्वस्थ हुए।
सोनाली गिरी के पति भी पॉजिटव
सचिवालय और मिनी सचिवालय आम लोगों के लिए बंद
पंजाब सरकार ने काेरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर पंजाब में सचिवालय और मिनी सेक्रेटेरियट में आम लोगों का दाखिला बंद कर दिया है। यह आदेश विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी किए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि सभी प्रकार की डाक आदि रिसेप्शन काउंटर पर ही दी जाए। किसी को भी विभागों की शाखाओं में जाने की इजाजत नहीं होगी।
शाहकोट, पायल व दिड़बा के एसडीएम भी कोरोना से हुए संक्रमित
प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 186 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 7221 पहुंच गई है, जबकि 4945 लोग स्वस्थ हुए हैैं। वीरवार को लुधियाना में सबसे ज्यादा 52 केस आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। फतेहगढ़ साहिब में 56 वर्षीय महिला, संगरूर में 59 वर्षीय पुरुष, गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक क्षेत्र के 40 वर्षीय और कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रदेश में सात और लोगों ने दम तोड़ा, कुल मौतें हुईं 186
पटियाला में 41 नए केस आए। इनमें एक उप जिला शिक्षा अधिकारी व निगम का चीफ सेनेटरी ऑफिसर, एक्साइज विभाग का मुलाजिम, मेडिकल कॉलेज के दो छात्र और चार गर्भवती व दो कैदी भी शामिल हैैं। जालंधर में 38 केस आने के साथ ही 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अमृतसर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। संगरूर में 27 केस आए जिनमें एक पुलिस कर्मी भी है।
फिरोजपुर में 11 पॉजिटिव केस आए जिनमें आठ बीएसएफ के जवान शामिल हैैं। कपूरथला की डीसी, दोनों एडीसी और स्टाफ होम क्वारंटाइन। कोरोना पॉजिटिव पाए फगवाड़ा के एसडीएम के साथ बैठक में हुए थे शामिल। अमृतसर में 12, मोहाली में नौ, फतेहगढ़ साहिब व तरनतारन में आठ-आठ, बठिंडा, नवांशहर व गुरदासपुर में सात-सात, रूपनगर में पांच, कपूरथला में चार, मानसा में दो, फरीदकोट व होशियारपुर में एक-एक नए केस सामने आए।
एक सप्ताह में 32 मौतें, 1256 पॉजिटिव
प्रदेश में एक सप्ताह में 32 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 1256 लोग संक्रमित हो चुके हैैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है।
तिथि–मौतें–पॉजिटिव
3 जुलाई–4–128
4 जुलाई–6–188
5 जुलाई–4–188
6 जुलाई–4–198
7 जुलाई–3–108
8 जुलाई–4–206
9 जुलाई–7–240
——–
पंजाब में कोरोना मीटर
- कुल सक्रिय केस: 2090
- 24 घंटे में नए केस: 240
- कुल स्वस्थ हुए: 4945
- 24 घंटे में स्वस्थ: 117
- कुल मौतें/दस लाख पर: 186/6.64
- 24 घंटे में कुल मौतें: 07
- कुल टेस्ट/दस लाख पर: 3,69,425/13193
- कुल संक्रमित: 7221