Vikas Dubey Killed: दुर्दांत गैंगस्‍टर विकास दुबे के गांव वाले खुश, बोले- आतंकी चला गया

Vikas Dubey Killed: ग्रामीणों ने कहा कि एक आतंकी चला गया. लोगों का कहना है कि विकास दुबे का 25 साल से एक ही काम था दूसरों की जमीनों पर कब्‍जा करना और किसी को भी उठा लेना.

0 1,000,153

कानपुर. उत्‍तर प्रदेश पुलिस के 8 जवानों की हत्‍या करने के मुख्‍य आरोपी विकास दुबे के कानपुर में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है. उसके ढेर होने की खबर सुनकर उसके गांव वाले बेहद खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक आतंकी चला गया. लोगों का कहना है कि विकास दुबे का 25 साल से एक ही काम था दूसरों की जमीनों पर कब्‍जा करना और किसी को भी उठा लेना.

बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहा पांच लाख का इनामी विकास दुबे सातवें दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार हुआ. पुलिस फरीदाबाद से लेकर एनसीआर में उसे खोजती रही और शातिर बदमाश विकास उज्जैन पहुंच गया. इस बीच बड़े शातिराना अंदाज में उसने अपनी गिरफ़्तारी दी. या यूं कहें उसने सरेंडर ही किया.

उज्‍जैन में हुआ था गिरफ्तार

यूपी का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था. मध्‍य प्रदेश पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को सौंप दिया था. उसे सड़क मार्ग से यूपी एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी. इससे पहले गुरुवार को एक व्यक्ति ने खुद को यूपी का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे बताने लगा था.

बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुंच कर यह शख्स चिल्ला-चिल्ला कर ख़ुद को विकास दुबे बता रहा था. उसे फौरन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस उसे गाड़ी मे बैठाकर कंट्रोल रूम की तरफ रवाना हो गयी. पुलिस ने जब शख्‍स को पकड़ा तो चिल्‍लाने लगा- मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.