भारत में आज हो जाएंगे 8 लाख कोरोना केस, 17 जुलाई को कर सकते हैं 10 लाख पार

भारत (India) में कोविड-19 के केस आज 8 लाख हो जाएंगे. देश में इस वायरस से 21 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. दुनिया में इस समय 1.23 करोड़ केस हैं. करीब 5.55 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं.

0 991,113

 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर 8 लाख केस तक पहुंचने जा रहा है. देश में शुक्रवार सुबह तक करीब 7.95 लाख केस हो चुके हैं और कुछ ही घंटे में यह संख्या 8 लाख पार कर जाएगी. देश में कोविड-19 का पहला केस 30 जनवरी को आया था. तब से अब तक गंगा में बहुत पानी बह चुका है और देश लॉकडाउन से अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 के पड़ाव पर है. इस लंबे सफर में कोरोना का असर कहीं भी थमता या कम होता नजर नहीं आ रहा है. देश में अब तक करीब 21.62 हजार लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की एक बात यह है कि करीब 62% लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं.भारत (India) में कोरोना वायरस को लेकर सिर्फ एक ही बात है जो कुछ उम्मीद जगाती है. यह बात रिकवरी रेट की है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले करीब 62% लोग फिर से स्वस्थ हो चुके हैं. यह औसत दुनिया के औसत से काफी बेहतर है. देश में डेथ रेट भी दुनिया के मुकाबले संतोषजनक है. दुनिया में प्रति 10 लाख आबादी पर औसतन 71 लोगों की जान गई है. भारत में डेथ रेट 16 है. देश में अब तक करीब 4.96 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.77 लाख लोग संक्रमित हैं.

कोरोना के मौजूदा आंकड़ों और इसके ट्रेंड्स पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि भारत में पिछले दो दिन तकरीबन 25-25 हजार केस आए हैं. यानी, अब हर चार दिन में देश में एक लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. यह चिंताजनक है. यही रफ्तार रही तो 17 जुलाई तक देश में 10 लाख कोरोना केस हो सकते हैं. जुलाई खत्म होते-होते यह आंकड़ा 14 लाख के करीब पहुंच सकता है.

8 दिन में बढ़े 1.82 लाख
भारत में जुलाई के पहले आठ दिन में कोरोना के करीब 1.82 लाख केस नए आए हैं. 30 जून को देश में 5.85 लाख केस थे, जो 8 जुलाई तक 7.67 लाख तक पहुंच चुके थे. यानी, जुलाई के शुरुआती 8 दिन में भारत में औसतन 22.80 हजार केस रोजाना आए. जुलाई के दूसरे सप्ताह में यह औसत 24 हजार के आसपास रह सकता है.

अमेरिका में सबसे अधिक केस
दुनिया की बात करें तो इस समय 1.23 करोड़ केस हैं और 5.55 लाख लोग जान गंवा चुके हैं. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (America) में हैं. अमेरिका में 8 जुलाई तक 31.58 लाख केस थे. अमेरिका के बाद सबसे अधिक केस ब्राजील में हैं. ब्राजील (Brazil) में अब तक 17.16 लाख केस हैं. भारत तीसरे नंबर पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.