भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, कोरोना को काबू में किया जा रहा है- डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

0 990,098

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इस बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,”सबसे महत्वपूर्ण है प्राणों को बचाना !हमारी पूरी कोशिश है कि कोरोना से होने वाली मौत की दर को 1% से नीचे लाया जाए. इसके लिए जिला स्तर तक ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के आधारभूत मूल्यों को लागू कर कोरोना को काबू में किया जा रहा है.” स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आजड जारी बयान में कहा गया है कि हम जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे बड़े देश हैं. फिर भी हमने कोरोना को लेकर संतोषप्रद काम किया है. भारत में 10 लाख की आबादी पर 538 केस हैं, यह ज्यादातर देशों की तुलना में काफी कम है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना में प्रति 10 लाख की आबादी पर 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई देशों में यह 40 गुना ज्यादा है.

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर प्लाज्मा डोनेशन की जानकारी दी। जून के पहले हफ्ते में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया; स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा; देश में अब तक 7.71 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 71 हजार 833 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश में कोरोनावायरस का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘आज हमारी चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर से कहा है कि भारत में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। कुछ खास इलाके हैं जहां ट्रांसमिशन है, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। आज हमारा रिकवरी रेट 62.08% है। हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75% है। हमारा डबलिंग रेट भी 21.8 दिन है।’

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण बढ़ने की दर राज्य में 1.72% थी। अब 2.01% हो गई है। उधर, भोपाल जिले में दोपहर तक 59 मामले मिले। इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3337 हो गई है।

महाराष्ट्र:  सरकार ने गुरुवार से पूरे राज्य में दुकान खोलने के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है। पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय तय किया गया था। औरंगाबाद में 2 दिन में दो पार्षदों की मौत हो गई। इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार सुबह से लॉज और होटल खुल गए। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उत्तरप्रदेश: राज्य में अब तक 10 लाख 40 हजार 280 टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, बुधवार को 1188 केस सामने आए। बुलंदनगर में 23, कासगंज में 7, सुल्तानपुर में 2, जालौन में 2, कौशांबी में 7, मेरठ में 40 मरीज मिले। बाराबंकी में 20 पुलिसकर्मी समेत 21 मरीज मिले। उधर, उन्नाव जिले में 10 से 12 जुलाई तक सभी बाजार बंद करने का फैसला किया है।

राजस्थान: राजस्थान में गुरुवार को 149 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। नागौर में 29, जयपुर में 25, अलवर में 21, अजमेर में 20, भरतपुर में 16, बीकानेर में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, बारां में 3, कोटा में 2 और टोंक में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार 212 पर पहुंच गया। वहीं, पाली में 3, जोधपुर में 2, नागौर और उदयपुर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया।

बिहार: राज्य में बुधवार दोपहर तक 749 मरीज मिले। सिर्फ पटना जिले में 235 मामले सामने आए। इनमें ज्यादातर पटना सिटी इलाके के हैं। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1349 हो गई है। वहीं, 13 मरीज दम तोड़ चुके हैं। उधर, बेगुसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36 और सीवान में 20 लोगों को संक्रमित होने की जानकारी मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.