अबोहर. अबोहर में गड़े धन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि पास के जिलों मुक्तसर और फिरोजपुर के दो लोगों ने खुद को पीरों की पूजा करने वाला बताकर एक घर में करीब करोड़ का धन गड़ा होने और इसे निकालने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने दोनों तांत्रिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरा दिन यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
ढाणी मेहराणा निवासी अमित कुमार पुत्र स्व. दलीप कुमार ने बताया कि 1 जुलाई को मुक्तसर के गांव खेमाखेड़ा का भलवान सिंह और फिरोजपुर के गांव छांगा राय उत्ताड़ का परमजीत सिंह उनके घर में आए। इन दोनों ने उसकी मां सुमित्रा देवी से कहा, ‘हम पीरों की पूजा करते हैं और ध्यान के दौरान हमें पता चला कि आपके घर में ढाई करोड़ का खजाना दबा हुआ है। इसे पीरों की पूजा करके निकाला जा सकता है।’
यह सुन एक बार में ही परिवार लालच में आ गया और ढोंगी तांत्रिकों की सेवा करने में लग गया। तांत्रिकों ने कहा कि अगर पूजा की जाए और एक मटके को घर में दबाकर रखा जाए तो आपको दबा हुआ खजाना मिल सकता है। यह काम करने के लिए वो सवा 7 लाख रुपए लेंगे। बात बन जाने पर मटका मंगवाकर उन्होंने ड्रामा शुरू कर दिया। जादू-मंत्र के नाम पर उन्होंने मटके में 7 किलो नकली सोना लाल कपड़े में भरकर घर में दबा दिया।
पहले से तय हुई बात के हिसाब से अमित कुमार ने 2 लाख 65 हजार रुपए दे दिए, जबकि बाकी के साढ़े 4 लाख रुपए खजाना मिलने के बाद देने थे। इसके बाद दोनों तांत्रिक अमित कुमार को घर में मटका दबाकर उसे 5 दिन बाद बाहर निकालने का कहकर चले गए।
5 जुलाई को अमित कुमार ने फोन करके खजाना निकालने के लिए बात की तो तांत्रिकों ने कहा कि खजाना अभी गर्म है। मटके को निकालकर बाहर रखो और उसमें दूध का अभिशेष कर खजाने को ठंडा करो। उसके बाद ही उसे खोला जा सकता है। अमित कुमार के परिवार ने तांत्रिकों की बात की परवाह किए बिना ही घर में दबा हुआ मटका खोलकर देखा तो उसमें से नकली सोना मिला।
इसके बाद उन्होंने कथित दोनों बाबाओं को बाकी का पैसा देने के लिए घर पर बुलाकर पुलिस को सूचित कर दिया। थाना बहाववाला की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 किलो नकली सोने और एक मारुति कार सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।