मोहाली. सटोरियों ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स से 8 किलोमीटर दूर गांव सवाड़ा के खेतों में श्रीलंका के बदूला शहर का क्रिकेट मैदान बना दिया। स्टोकर्स क्रिकेट अकादमी (एससीए) का यह ग्राउंड 5 दिन के किराए पर लिया था। इसे पूरी तरह क्रिकेट मैदान का रूप दे दिया गया। अकादमी का नाम शॉर्ट में एससीए लिखा गया ताकि दर्शक श्रीलंका क्रिकेट एसोसिएशन मान सकें।
गिरोह ने खुलेआम सट्टेबाजी की। टूर्नामेंट में प्लेयर्स को कोरोना के चलते मास्क पहनाया गया ताकि पहचान न हो पाए। पुलिस ने 2 बुकियों सहित 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने जीरकपुर के पीरमुछल्ला के रहने वाले दो बुकी पंकज अरोड़ा और राजू कालिया को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। सटोरियों ने पहले ये मैच चंडीगढ़ में रखने की प्लानिंग की थी, लेकिन ग्राउंड बुक नहीं हो सका तो माेहाली चले गए। पंजाब के अलग-अलग जिलों से प्लेयर्स को लाकर श्रीलंका की वर्दी पहनाई है।
ऐसे हुआ खुलासा… श्रीलंका के प्लेयर्स को पता चला कि उनके देश में लीग चल रही है और श्रीलंका के प्लेयर्स भी इसमें खेल रहे हैं। लेकिन जब चेक किया तो यह सब झूठ निकला। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट से बात की और बताया कि श्रीलंका में तो कहीं मैच नहीं हो रहे। इसके बाद वेबसाइट ने लाइव स्ट्रीमिंग चेक की तो पता चला कि मैच तो मोहाली से लाइव हुआ है। इसके बाद बीसीसीआई को शिकायत दी गई। आगे बीसीसीआई ने मोहाली पुलिस को इस बारे में बताया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।