नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर का उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को उद्घाटन किया। यह कोरोना के मरीजों के लिए बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा सेंटर है। वहीं, दिल्ली केंट में एक हजार बेड वाले एक अन्य कोविड सेंटर का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। इसे भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। इनमें 250 आईसीयू बेड हैं।
डीआरडीओ द्वारा तैयार सेंटर को 11 दिन में तैयार किया गया है। इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर रखा गया है। इसमें अलग-अलग वार्ड के नाम गलवान वैली में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखे गए हैं। उधर, 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर की देखरेख और संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 2000 जवानों और सीआरपीएफ के हाथों में है।
कई संगठनों ने साथ मिलकर तैयार किया: राजनाथ
केंट के कोविड सेंटर पहुंचे राजनाथ ने कहा कि इस अस्पताल को डीआरडीओ, गृह मंत्रालय और टाटा सन्स एंड इंडस्ट्रीज समेत कई संगठनों के साथ मिलकर तैयार किया है। इसे पूरी तरह से वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के दिशानिर्देशों के मुताबिक तैयार किया गया है। जहां हम कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देकर बीमारी से लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं, वहीं मोर्चे पर हमारी सेना दुश्मनों से हमारी सुरक्षा में डटी हुई है।
प्रधानमंत्री के लद्दाख दौरे से सेना का मनोबल बढ़ा: आईटीबीपी चीफ
वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर में आईटीबीपी चीफ एसएस देसवाल ने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल बहुत हाई है। सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए हमेशा की तरह अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार है। उन्हाेंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे से सेना के मनोबल पर बहुत प्रभाव पड़ा है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं है। कुल 15 हजार बेड है जिनमें से 5300 पर मरीजों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस 10 हजार बेड वाले अस्पताल की सख्त जरूरत थी। अगर दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो यह मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले दिल्ली में लॉकडाउन हटाने के बाद मामले बढ़े थे, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.