पाकिस्तान में आतंकी हमला / कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत- 4 आतंकी ढेर, एक पुलिस अफसर समेत 5 लोगों ने भी दम तोड़ा
आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया है, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया, जिसमें 4 आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर ग्रेनेड से हमला किया और फिर गोली चला दी.
कराची. पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। जियो न्यूज चैनल के मुताबिक, चार आतंकी मारे गए हैं जबकि पांच अन्य लोगों की भी मौत हुई है। पुलिस और रेंजर्स की टीम मौके पर मौजूद है। वहां से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं। कुल सात लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है।
मीडिया के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स में तीन आतंकियों का फोटो भी शेयर किया जा रहा है। दावा है कि हमले में यहीं आतंकी शामिल थे।
एक्सचेंज खुलते ही हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची स्टॉक एक्सचेंज सुबह 10.30 बजे खुलता है। आम दिनों की तरह यह सोमवार को भी वक्त पर खुला। इसी दौरान आम लोगों और कर्मचारियों के साथ हथियारबंद आतंकी यहां घुस आए। इनके इरादे समझ में आते ही लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में बिल्डिंग को घेर लिया गया। बताया जाता है कि आतंकी पहले पार्किंग में जाने की कोशिश कर रहे थे।
#Pakistan stock exchange in karachi under attack.Two of terrorist were killed,operation ongoing.#karachi pic.twitter.com/7O5jo7onbL
— Khurram Ansari (@khurram143) June 29, 2020
पुलिस का कहना है कि आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया और फिर उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की जिसमें सभी आतंकियों को मार गिराया गया.स्थानीय पत्रकारों का एबीपी न्यूज़ से कहना है कि वक्त पर कार्रवाई करके पुलिस ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है. हालांकि, अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि चार आतंकी थे. हमले के कुछ देर बाद तक इमारत में कुछ आतंकी छिपे रहे, और पाकिस्तानी जवानों और आतंकियों के बीच कुछ देर जारी फायरिंग जारी रही. पुलिस ने आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
Security incident #alert: appears to be some sort of an attack at the Pakistan Stock Exchange in #Karachi — developing pic.twitter.com/wutYMNaQVM
— Ovais Jafar (@ovaisjafar) June 29, 2020
किस संस्थान ने ली जिम्मेदारी?
अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, पाकिस्तान में आतंकी हमले मामूल की घटना रही है, लेकिन ये बड़ा आतंकी हमला लंबे अंतराल के बाद हुआ है.
People rushed to hospital following gunmen attack on #Pakistan Stock Exchange in #Karachihttps://t.co/GkRDvH2k8d pic.twitter.com/Y5ls3X5RDr
— RT (@RT_com) June 29, 2020
पुलिस की तैनाती नहीं होती
जानकारी के मुताबिक, कराची स्टॉक एक्सचेंज में पुलिस की तैनाती नहीं है। यहां की सिक्योरिटी का जिम्मा प्राइवेट कंपनी के पास है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए लोगों में पुलिस का एक सब इंसपेक्टर भी शामिल है। जियो न्यूज ने मरने वालों की संख्या 9 बताई है।