चंडीगढ़. सूबे में अगर कोरोना से हालात बिगड़े तो 30 जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। यह बात सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार काे साेशल मीडिया पर लाेगाें के सवालाें के जवाब देते हुए कही। ट्रांसपोर्ट्स को राहत देते कहा कि बड़ी व मिनी बसों को अब पूरी सवारियों को बिठाने की इजाजत हाेगी।
यानी बसों में अब सोशल डिस्टेंसिंग के चक्कर में 50% यात्रियों को बिठाने की शर्त खत्म कर दी गई है। लेकिन इस दौरान हर सवारी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। मिनी बसों के परमिट रिन्यू कराने की तारीख भी 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है। वहीं, अब एसयूवी में परिवार के 3 से ज्यादा मेंबर्स को बिठाया जा सकता है। काॅलेजों में परीक्षाओं को रद्द करने पर सीएम ने कहा कि इस बारे में यूजीसी के साथ मीटिंग की जाएगी और 2-3 दिन में ही फैसला लिया जाएगा।
कृषि ऑर्डिनेंस पर कैप्टन ने शिअद से मांगा साथ
केंद्र सरकार की ओर से लाए कृषि ऑर्डिनेंस को लेकर सीएम ने अकाली दल से कहा कि वह राजनीतिक मजबूरियों को दूर रखते किसानों के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि ये ऑर्डिनेंस शांता कुमार कमेटी की सिफारिशों पर आधारित है। इससे एमएसपी व एफसीआई को खत्म करने की सिफारिश है। इस मामले में सुखबीर बादल से सरकार के साथ चलने को कहा। सीएम ने कहा अगर एक्ट बन गया तो पंजाब के 13 सांसद भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
इधर, सूबे में अब तक 133 माैतें, 5199 संक्रमित
सूबे में कोरोना से शनिवार को पहली बार 9 मरीजों की मौत और 98 नए केस आए। संक्रमितों का आंकड़ा अब 5199 पहुंच गया है। शनिवार को सबसे ज्यादा मौतें 6 लुधियाना में हुईं। यहां पठानकोट की महिला नीतू जमवाल (42), जालंधर के अश्वनी कुमार (66), संगरूर के मालेरकोटला के मोहम्मद अकबर (63), दिलशाद अली (48) व हमीदा (50) और बठिंडा के अमरजीत (50) ने दम तोड़ दिया। अमृतसर में सुधीर (65) और सुदेश शर्मा (63) की मौत हो गई। वहीं, पीजीआई चंडीगढ़ में पटियाला के राजपूरा के काला सिंह (34) की मौत हो गई। मृतकों की संख्या अब 133 हो गई है। जालंधर में 5 और मोगा में एक पुलिस कर्मी संक्रमित पाया गया। वहीं, 119 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सूबे में 22 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 7 वेंटिलेटर पर हैं।
कहां कितने मामले
लुधियाना 28
जालंधर 20
अमृतसर 14
मुक्तसर 1
नवांशहर 1
गुरदासपुर 4
बठिंडा 3
होशियारपुर 5
फिरोजपुर 2
माेहाली 4
फरीदकोट 2
पटियाला 9
मोगा 1
पठानकोट 1
फतेहगढ़ 1
फरीदकोट 2