श्रीनगर. कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ। इसमें एक जवान शहीद हो गया है। एक बच्चे की मौत हो गई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को भी पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।
#UPDATE जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में चेवा उलार में कल शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में आज तीसरा आतंकवादी मारा गया।ऑपरेशन अभी भी जारी है। #JammuAndKashmirhttps://t.co/HM1buMn2Il
जम्मू-कश्मीर में इस महीने 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकियों के मददगारों को पकड़ने का सिलसिला भी जारी है। बडगाम के नरबल इलाके में बुधवार को आर्मी और पुलिस ने कार्रवाई कर लश्कर-ए-तैयबा के 5 मददगारों को गिरफ्तार किया था।
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..