सुशांत की मौत को लेकर रूपा गांगुली उठाए सवाल, पूछा- पुलिस ने कैसे माना सुसाइड?

रूपा गांगूली (Rupa Ganguly) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखते हुए कई सवाल उठाए. रूपा ने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे कैसे आत्महत्या घोषित कर दिया?

0 999,070

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग उनकी आत्महत्या (Suicide) को भाई-भतीजावाद का शिकार बता रहे हैं तो कुछ उनकी मौत को साजिश कह रहे हैं. अब इस मामले में BR चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) का बयान आया है. रूपा गांगुली ने इस मामले में सवाल उठाया कि पुलिस ने कैसे माना सुसाइड. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

रूपा गांगूली (Rupa Ganguly)  ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखते हुए रूपा ने सवाल उठाए, ‘क्या जांच जल्दबाजी में हुई है और फॉरेंसिक टीम वहां 15 जून को क्यों पहुंची.’ दूसरा ट्वीट किया, ‘क्या उसकी बॉडी से किसी तरह के जहरीले पदार्थ होने के प्रमाण मिले? क्या सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की गई और देखा गया कि कोई भी घर में नहीं घुसा था.

असल बिंदु से हटाया जा रहा ध्यान

रूपा गांगुली ने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे कैसे आत्महत्या घोषित कर दिया? रूपा ने लिखा कि डिप्रेशन के पॉइंट की तरफ इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है, जिसके चलते सुशांत मौत हुई. उन्होंने कहा, ‘मैं ये समझ नहीं पा रही कि इतने ब्रिलियंट और कमाल का एक्टर इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.