पंजाब के होटलों में खाना परोसे जाने की छूट; अमृतसर के ईएसआई अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता बढ़ी, लुधियाना में पुलिस से उलझा चाय वाला

मंगलवार रात तक विभिन्न जिलों में 256 केस नए मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4601 और मरने वालों की संख्या 112 हुई पटियाला के सिविल अस्पताल में दिया जा रहा है कोरोना का न्यौता, ओपीडी में आने वाले 500 मरीजों की नहीं हो रही स्क्रीनिंग

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण भी बढ़ता ही जा रहा है। अब तक राज्य में 4601 लोग सक्रमित पाए जा चुके हैं और इनमें से 112 की मौत हो चुकी है। मंगलवार को देर रात तक विभिन्न जिलों में 256 केस नए मिले, वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए राज्य में पांचवें फेज का देशव्यापी लॉकडाउन बुधवार को 24वें दिन में प्रवेश कर गया है। हालांकि लॉकडाउन 5 के अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी करते हुए राज्य सरकार की तरफ से राहत बढ़ाते हुए रात आठ बजे तक रेस्टोरेंट खोलने और ग्राहकों को भोजन परोसने की छूट दे दी है।

होटल रेस्टोरेंट मालिकाें को माननी होगी यह शर्त

सरकारी निर्देश के मुताबिक होटल में मेहमानवाजी देते हुए मेहमानों की 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता का ख्याल रखना होगा। बैंक्विट हॉल, मैरिज पैलेस आदि में खुले में होने वाले विवाह और दूसरे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 व्यक्तियों की गिनती निर्धारित रहेगी। केटरिंग स्टाफ समेत मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और 50 व्यक्तियों के लिए बैंक्विट हॉल का साइज कम से कम 5 हजार वर्ग फीट होना चाहिए।

ईएसआई अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद एहतियात बढ़ा

अमृतसर के ईएसआई अस्पताल में कोरोना वायरस की घुसपैठ हो चुकी है। यहां एक फार्मासिस्ट पॉजिटिव पाया गया था, वहीं अब एक रेडियोग्राफर व उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने रेडियोग्राफर के कमरे को बंद कर दिया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रेमपाल सिंह गिल ने अपनी टेबल की एक साइड ब्लॉक कर दी है, ताकि कोई उनके समीप न आ सके। ओपीडी व वार्ड के एरिया में बेंच बनाकर इन्हें विभाजित किया गया है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आधा दर्जन स्टाफ को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। चिंता है कि पॉजिटिव आई महिला रेडियोग्राफर ने न जाने कितने लोगों का एक्स-रे किया होगा।

पुलिस टीम से उलझ गया चाय वाला, ले गई थाने

लुधियाना में बुधवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब बहादुरके रोड स्थित नई फल सब्जी मंडी में जांच करने पहुंची पुलिस टीम से एक चाय वाला उलझ गया। दरअसल, यहां अक्सर भीड़ रहती है। ऐसे में पुलिस टीम मंडी में यह सुनिश्चित कर रही थी कि वहां पर मौजूद लोग मास्क, सैनिटाइजेशन एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसी दौरान मंडी में एक चाय वाला बिना मास्क के चाय बेच रहा था। पुलिस टीम ने उसे मास्क पहनने के लिए कहा। इस पर वह पुलिस कर्मी से ही उलझ गया और हाथापाई करने लगा। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी ने वहां पहुंच कर चाय वाले को काबू कर लिया और उसे थाने में ले गए। थाना बस्ती जोधेवाल की प्रभारी अर्शप्रीत कौर ने साफ किया है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पटियाला के सिविल अस्पताल में स्क्रीनिंग थर्मोमीटर खराब होने से दिक्कत बढ़ी

पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद यहां सावधानी और सरकार की गाइडलाइंस को नजरअंदाज किया जा रहा है। यहां ओपीडी में आने वाले करीब 500 मरीजों की थर्मल स्क्रीनिग नहीं हो रही। बताया जा रहा है कि पिछले तीन से ओपीडी में मौजूद इन्फ्रारेड थर्मामीटर खराब है और मरीजों के तापमान की जांच के बिना ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पारस पांडव न कहा कि मामले का पता करवाकर उसे जल्द हल करवाएंगे।

जालंधर में फड़ी वालों के पक्ष में आए मकसूदां सब्जी मंडी के अध्यक्ष का काम देख रहे भाई गुरदीप सिंह नागरा

जालंधर में मकसूदां सब्जी मंडी के अध्यक्ष भले ही जत्थेदार राजिंदर सिंह नागरा हैं, लेकिन सारा काम पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नागरा ही देखते थे। लबे समय से विदेश यात्रा पर गए हुए गुरदीप सिंह नागरा शहर में लौटते ही मंडी में सक्रियता बढ़ा दी है। इसमें उन्हें पूर्व सीपीएस व नॉर्थ हलके से विधायक रहे केडी भंडारी का पूरा साथ मिला। दोनों मिलकर अब मंडी की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। दोनों ने सबसे पहले मंडी के ज्वलंत मुद्दे फड़ियों की शिफ्टिंग पर फोकस किया है। इन्होंने फड़ी वालों का पक्ष लेते हुए शिफ्ट करने से पहले मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.