पंजाब के बठिंडा में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ा, एक ही दिन में सामने आए 22 केस, किलर कोराेना / लुधियाना में 3, जालंधर में 1 और मौत, 16 पुलिस कर्मियों समेत 195 संक्रमित

-सात लोग एम्स तो पांच पुलिस विभाग के सीआईए स्टाफ में पकड़े गए आपराधी,

बठिंडा. जिले में कोरोना पोजटिव केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को जहां जिले में छह नए मामले सामने आए वही मंगलवार को 22 नए लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है। इसमें चिंता जनक बात यह है कि इसमें दो स्थानों में सामूहिक केस सामने आए है। जिसमें सात लोग एम्स अस्पताल में निर्माण काम करने वाले है वही पांच केस पुलिस विभाग के सीआए स्टाफ से जुड़े हैं। उक्त लोगों को सीआई स्चाफ पुलिस ने विभिन्न नसा तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में पकड़ा था। व उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में उक्त लोगों की रिपोर्ट पोजटिव आई है। इसके अलावा दो लोग एल्ड निलगिरी इंक्लेव में मिले हैं। वही एक पक्का कला, एक घुद्दा, एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दो सिरकी बाजार, एक जस्सी पोवाली, क नामदेव रोड व एक पुहला गांव से संबंधित है। वर्तमान में जिले भर में एक्टिव केसों की तादाद 37 के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को जो केस सामने आए है उसमें अधिकतर लोग वह है जो काम के सिलसिले में बाहरी जिलों व दूसरे राज्यों में काम के सिलसिले में भ्रमण करके वापिस लौटे थे व जिला प्रशासन ने उक्त लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करवा सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें जिन लोगों के सैंपल बाहरी राज्य से पहुंचने पर लिए जाते हैं उन्हें एकांतवास में रहने व कौआ एप से उनकी निगरानी करने की हिदायत पहले ही जारी की जा चुकी थी। इससे कोरोना कम्यूनिटी में फैलने से रुक जाता है। जिला प्रशासन ने इस बाबत फिर से लोगों को इस तरह की स्थिति में पहले जारी हिदायतों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। डीसी बी श्रीनिवासन ने कहा कि कोरोना वायरस वर्तमान में तेजी से पैर पसार रहा है जिसके लिए जरूरी है कि इस बाबत किसी भी तरह की लापरवाही करने से गुरेज किया जाए। लोगों को किसी भी सूरत में मुंह में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस रखने के नियमों की पालन करना चाहिए। वही मुहल्लों में रहते हुए भी सोशल डिस्टेंस का पालन अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है।

किलर कोराेना / लुधियाना में 3, जालंधर में 1 और मौत, 16 पुलिस कर्मियों समेत 195 संक्रमित

  • अब तक 106 मौतें; 4346 पाॅजिटिव, एक्टिव केसों का आंकड़ा 1451 हुआ
  • 195 संक्रमित लोगों में 113 जालंधर, लुधियाना और अमृतसर से

जालंधर. सूबे में सोमवार को 4 कोरोना मरीजों की मौत व 195 नए केस आए। आंकड़ा अब 4346 व मृतकों की  संख्या 106 हो गई है। सोमवार को लुधियाना में जोगिंदर सिंह (68), राकेश कुमार गर्ग (63) और एक 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जालंधर में 28 साल की युवती ने दम तोड़ दिया। सोमवार को सबसे ज्यादा केस जालंधर से 47 व अमृतसर से 35 आए। अमृतसर में एसएचओ, 1 एएसआई, जालंधर में 5 पुलिस मुजाजिम, लुधियाना में 4, फाजिल्का, पटियाला व  फिरोजपुर में 1-1 और बठिंडा में 2 पुलिस मुलाजिम  संक्रमित पाए गए। पठानकोट में हेल्थ इंस्पेक्टर समेत 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संगरूर में पुलिस लाइन के 4 लोगों समेत 18 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। बरनाला में सोमवार को पॉजिटिव आई महिला घर में ताला लगाकर पति के साथ फरार हो गई। उसके गायब होने से इलाके में हड़कंप है। राज्य में 26 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 21 ऑक्सीजन सपोर्ट व 5 वेंटिलेटर पर हैं। सूबे में 1451 एक्टिव केस हैं।
कोरोना अनलॉक : 22 दिन में 2056 केस व 59 माैतें; सिर्फ जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में ही 55% केस

1अनलॉक -1 के 22 दिनों में सूबे में 2052 संक्रमित व 59 मौतें हो चुकी है। इन कुल मरीजों में 1144 यानी 55% केस जालंधर, लुधियाना व अमृतसर से हैं। मौतें भी तीनों जिलों में 67% यानी 40 हुई हैं।

सेहत विभाग ने घर-घर निगरानी मुहिम के अंतर्गत शुरू किया सर्वेक्षण, 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की इकट्ठी कर रहे जानकारी

बठिंडा. पंजाब सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग की तरफ से मिशन फतेह के अंतर्गत कोविड -19 महामारी के संबंध में घर-घर निगरानी मुहिम की जिला बठिंडा के अंदर शुरुआत कर दी गई है। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों की सेहत स्थिति, बाहर से आए लोगों आदि जानकारी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने जिला निवासियों को इस बाबत सहयोग करने की अपील भी की।

सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह ने जानकारी देते बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत 30 साल से अधिक की आबादी में परिवार के प्रमुख और उसके परिवारिक सदस्यों या किसी बीमारी के साथ जूझ रहे व्यक्ति की जानकारी हासिल की जा रही है। इस मुहिम को सफलता से पूरा करने के लिए देहाती क्षेत्र में 827 आशा वर्कर 40 आशा फैसिलीटेटर और अर्बन एरीया में 141 आशा, 23 वालंटियर और 08 सुपरवाइज़र की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि समूह आशा वर्कर घर घर निगरानी प्रोग्राम में अपना विशेष योगदान डाल रही हैं। जिसमें वह अपने स्मार्ट फ़ोन के द्वारा अपने क्षेत्र के आबादी की प्राथमिक जानकारी के साथ सह रोग, पिछले 07 दिनों में कोई बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, पिछले एक महीने में की गई यात्रा का विवरण और किसी कोरोना पॉजिटिव केस के संपर्क होने बारे जानकारी दर्ज की जाती है। इसके इलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी की बीमारियां, दिल की बीमारियां, टी.बी., कैंसर आदि का सर्वेक्षण भी किया जाएगा।

मिशन फतेह ज्वाइन करने वालों में बठिंडा जिला सूबे में 6वें स्थान पर, लोग कौवा एप से जुड़े

मिशन फतेह के साथ जुड़ने वाले लोगों की रैंकिंग में बठिंडा जिले का इस समय सूबे भर में छेंवा स्थान है और लगातार लोग इस मिशन के साथ जुड़ रहे हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने दी है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस मिशन फतेह के साथ कौवा एप के द्वारा जुड़ा जा सकता है। कौवा एप पंजाब सरकार ने शुरू की है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इस एप पर कोविड 19 बीमारी के साथ संबंधित हर जानकारी,  सरकारी सेवाओं, डाक्टरी सहायता आदि बारे जानकारी मिलती है। इस एप के द्वारा संबंधित व्यक्ति यह भी जान सकता है कि उसके नजदीक का कोरोना मरीज कितनी दूर है और नजदीक का हाटस्पाट कहां है। उन्होंने कहा कि कौवा एप हमारा कोविड 19 बीमारी के खिलाफ मुख्य हथियार है। इसके साथ कोविड मरीजों के संपर्कों का पता लगाने में भी सहायता मिलती है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मिशन फतेह को इस एप के द्वारा पिछले 5 दिनों में जिले में 1945 लोग ज्वाइन कर चुके हैं। 649 लोगों ने तस्वीर भी अपलोड की हैं और अब तक सुसत में 5 मिशन फतेह योद्धों का चयन भी हो चुका है।

हर रोज़ पंजाब में 25 मिशन योद्धे चुने जाते हैं। जबकि हर हफ़्ते 50 मिशन योद्धा ओर चुने जाते हैं। जिन्हें सिल्वर सर्टिफिकेट मिलेगा और महीने के आखिर में 100 मिशन योद्धा सबसे अधिक अंक वाले लोगों को गोल्डन सर्टिफिकेट भी मिलेगा। सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले मिशन फतेह योद्धा को टी शर्ट भी भेंट की जाएंगी।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मिशन फतेह जन जागरूकता की मुहिम है और इस बीमारी से सचेत हो कर ही बच सकते हैं। उन्होंने ज़िला निवासियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक कौवा एप के द्वारा मिशन फतेह के साथ जुड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.