धरना / फार्मेसी अफसरों ने भरी हुंकार, रेगुलर किए जाने को लेकर प्रदर्शन-नारेबाजी
रूरल हेल्थ फार्मेसी अफसर एसोसिएशन की अगुवाई में डीसी दफ्तर के बाहर दिया धरना रेगुलर करने मांग की
अमृतसर. लंबे समय से ठेके पर काम करने वाले फार्मेसी अफसरों ने शुक्रवार को रूरल हेल्थ फार्मेसी अफसर एसोसिएशन की अगुवाई में डीसी ऑफिस में धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए खुद को रेगुलर करने की मांग उठाई।
इनका कहना है कि यह लोग दसकों से कच्चे के तौर पर काम कर रहे हैं और अब कोरोना काल में भी पूरी तनदेही से ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है।
एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप सिंह कलेर, वरिष्ठ उप प्रधान कमलजीत सिंह चौहान, महासचिव जगजीत सिंह तथा मुनीश आदि ने आरोप लगाया है कि सत्ता में आने से पहले हरेक सरकार भरोसा देती है कि उनको पक्का किया जाएगा लेकिन आज तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा सका है।
उक्त लोगों का कहना है कि उनको सिर्फ 10 हजार रुपए सेलरी मिलती है। इधर जब से कोरोना महामारी फैली है तब से वह लोग फ्रंट पर काम कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। इसके बाद उक्त लोगों ने डीसी के जरिए सरकार को मांग पत्र भी सौंपा।