चीन पर मोदी के बयान पर विवाद / पीएमओ ने कहा- प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद खड़ा कर रहे, उन्होंने 15 जून की झड़प की बात की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था- हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा विपक्ष ने पूछा- यह बात सही है तो झड़प क्यों हुई, हमारे 20 जवान शहीद क्यों हुए?

0 238

नई दिल्ली. चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विवाद हुआ तो प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) ने शनिवार को सफाई जारी की। पीएमओ का कहना है कि मोदी के बयान को गलत तरीके से पेश कर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?
शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक मोदी में कहा था कि लद्दाख में हमारी सीमा में ना तो कोई घुसा है, ना ही हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है।

विपक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पूछा- अगर प्रधानमंत्री की यह बात सच है कि भारतीय सीमा में चीन का कोई सैनिक नहीं था तो झड़प क्यों हुई, 20 जवान शहीद क्यों हो गए? दोनों देशों में बातचीत किसलिए हो रही थी? उधर, राहुल गांधी ने भी ऐसे ही सवाल किए। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के अटैक के सामने सरेंडर कर दिया।

पीएमओ ने क्या कहा?
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने 15 जून की झड़प के रेफरेंस में बयान दिया था। उनका मतलब ये था कि हमारे जवानों की बहादुरी की वजह से उस दिन हमारी सीमा में चीन का कोई सैनिक नहीं घुस पाया था। हमारे जवानों ने शहीद होकर चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया।

शिवसेना की केंद्र को सलाह, गलवान घाटी पर चीन के दावे का भारत दे जवाब

मुंबई. गलवानी घाटी (Galwan Valley) पर चीन के दावे से नाराज शिवसेना (Shiv Sena) ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसे भी चीन (China) को जवाब देना चाहिए. शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र को चीन के इस दावे का जवाब देना चाहिए कि लद्दाख में गलवान घाटी इलाके पर उसकी संप्रभुत्ता है.

गौरतलब है कि सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. पांच दशकों में यह भारत और चीन के बीच सबसे बड़ा सैन्य टकराव था. भारत ने गलवान घाटी पर संप्रभुत्ता के चीनी सेना के दावे को खारिज कर दिया और बीजिंग से अपनी गतिविधियों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपनी ओर तक सीमित रखने के लिए कहा. इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ छह सप्ताह से सीमा पर बने गतिरोध की स्थिति पर शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और ना ही भारतीय चौकियों पर कब्जा किया गया है. चतुर्वेदी ने टि्वटर पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश को आश्वस्त किया कि चीन ने भारत की किसी चौकी/क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया लेकिन यहां चीन गलवान घाटी पर अपना दावा जता रहा है.
हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित चतुर्वेदी ने कहा, यह अस्वीकार्य है और सरकार को इस पर जवाब देने की जरूरत है. क्या हमने गलवान घाटी को सौंप दिया या वहां से पीएलए को खदेड़ दिया? देश जानना चाहता है.

चीन विवाद- 62, 65, 71 में सब एकजुट थे फिर 2020 में अलग राग क्यों?

(जगमोहन सिंह राजपूत)

गुजरात में उपलेटा के पास प्रांसला गांव में ज्ञानसाधना और जन-सेवा में अनेक दशकों से संलग्न स्वामी धर्मबंधु ने मुझे यह नारा भेजा है- चीनी बन्द, अब देसी गुड़ और देसी गुड्स! स्वामी जी युवाओं और बच्चों के साथ समय बिताने में जीवन समर्पित कर चुके हैं. वे देश की विभिन्न समस्याओं के अध्ययन में सदा लगे रहते हैं और संभावित समाधान खोजने के लिए विचार-विमर्श करते रहते हैं. वे प्रतिवर्ष देश के विभिन्न भागों से आये 12-15 हजार युवकों को राष्ट्र कथा शिविर में देश सेवा का प्रशिक्षण पिछले बीस वर्षों से दे रहे हैं.

  • उनके साथ समय बिताने पर यह अनुमान होता है कि राष्ट्र प्रेम की ज्योति को जलाये रखने के लिए तथा नई पीढ़ी को स्वस्थ, प्रसन्न और चरित्रवान बनाये रखने के लिए कितने ही लोग अपने अपने ढंग से सेवा कार्य में लगे हुए हैं. स्वामी जी ने मुझे शरीर एवं राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए यह नारे भेजे हैं जिन्हें पढ़कर आनन्द हुआ, थोड़ा और विचार करने पर लगा कि यह नारे कितनी संभावनाओं से भरे हैं, बच्चों और युवाओं का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ाएंगे यदि बाकी लोग इस के मंतव्य को समझ लें और व्यावहारिकता में उतार देने में सहायता करें. छोटे छोटे से लगनेवाले यह शाद आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करनें में अत्यंत सशक्त एवं विस्तृत भागीदारी कर सकते हैं.
  • व्यक्ति और राष्ट्र दोनों को स्वस्थ रखने के लिए पहला नारा है चीनी बंद, विकल्प है देसी गुड़, जिसका उपयोग राष्ट्र का स्वास्थ्य भी बढ़ाएगा! यह निर्विवाद है कि स्वदेशी का उपयोग आत्मबल बढाता है. कोरोना के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों की दर्दनाक घर वापसी के समय देश को करोड़ों की संख्या में रोजगार के नए अवसर निर्मित करने हैं, गांवों की और जाना है, कृषि और किसान तथा उसके सहयोगी कामगारों को उनका सम्मान लौटाना है,
  • उन्हें जीवन यापन के लिए उपज के न्यायोचित मूल्य प्रदान करने हैं, वहां के स्थानीय उत्पादों को प्रेरणा देनी है, उत्पादन बढ़ाना है मगर यदि हम सब उसका उपयोग करने के लिए मानसिक और व्यावहारिक रूप से तैयार नहीं होंगे, तो सारा प्रयोजन निष्फल ही हो जाएगा! चीनी, गुड़ और गुड्स जैसे तीन शब्दों को पढ़कर, थोडा आनद लेकर मैं भी भूल सकता था, मगर यह मेरे मस्तिष्क में बार- बार उभर रहे हैं.

समस्या केवल चीन ही नहीं है, उसके समाधान के लिए तो देश तैयार है, और देशवासियों को अपनी वर्तमान सरकार पर पूरा विश्वास है. उससे भी बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, हमारे उस दृष्टीकोण की भी है जिसमें विदेशी – और सस्ता विदेशी – हमें स्वदेशी उत्पाद के प्रति उत्तरदायित्व से विमुख लेकर देता है. चीन नें अपने दुस्साहस तथा कपटपूर्ण व्यवहार से हमें एकबार फिर से झकझोर दिया है कि हम राष्ट्र, स्वराज, स्वदेशी जैसी संकल्पनाओं पर हर प्रकार की राजनीति और पूर्वाग्रहों को पूरी तरह भुलाकर पुनर्विचार करें. उन करोड़ों लोगों को ध्यान में रखकर करें जो नहीं जानते हैं कि आगे चलकर उनका भविष्य क्या होगा, वे क्या करेंगें, कहां जायेंगे, कहाँ रहेंगे! स्वस्थ्य एवं संतुष्ट राष्ट्र हर प्रकार से दुश्मन से लोहा लेने में समर्थ होता है.

1962 के युद्ध के बाद चीन के व्यवहार में चालाकी और धोखा पूरी तरह से उजागर होते रहे हैं. इधर कुछ वर्षों में यह स्पष्ट हो गया है कि चीन भारत से सशंकित है और उसे अपने प्रतिस्पर्धी के रूप में देखता है भारत की ओर से अनेक बार संबंध सुधारने के प्रयास किए गए परंतु सारा भाईचारा चीन की निगाह में केवल कागजों तक ही सिमटा रह गया. अब तो चीन के प्रति दृष्टिकोण पूरी तरह बदलना होगा.

देश के समक्ष इस समय चीन और पाकिस्तान वाह्य चुनौतियां हैं. आतंरिक स्तर पर अत्यंत महत्वपूर्ण चुनौती प्रवासी मजदूरों और कामगारों को पुनः सम्मानपूर्ण जीवन यापन के लिए योजनाएं तथा कार्यक्रम बनाकर उनका पूरी निष्ठा और कर्मठता से लागू किये जाने की है. इस समय सरकार और विपक्ष के बीच जो सम्बन्ध जनता को दिखाई देते हैं वे सामान्य-जन स्वीकार्य नहीं माने जा सकते हैं. थोड़ा 1962, 1965 और 1979 के युद्धों को याद करे. 1962 में पक्ष और विपक्ष में जो भी राजनेता थे, वह स्वतंत्रता आंदोलन के अनुभवी तथा परिपक्व व्यक्तित्व वाले लोग थे जिन्होंने राष्ट्र के लिए त्याग और बलिदान किया था.

1962 में हम तैयार नहीं थे, हमारी कूटनीतिक तथा राजनीतिक समझ चीन की चालों को समझ नहीं सकी, हमारी सेना सुसज्जित नहीं थी, फिर भी सारा देश पंडित नेहरु के साथ खड़ा हुआ, युद्ध के दौरान कोई आलोचना हुई ही नहीं. बाद में विश्लेषण हुआ, होना आवश्यक था. 1965 में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रति देश में अतुलनीय सम्मान और श्रद्धा थी, उनका जीवन अन्य के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण था. 1971 के ऐतिहासिक और निर्णायक युद्ध में इंदिरा गांधी की राजनीतिक सूझबूझ और साहसपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता का देश कायल था. उस समय विपक्ष का योगदान अनुकरणीय था. देश ने इंदिरा गांधी को साहस की प्रतिमूर्ति माना और अटल बिहारी वाजपेई को गंभीर राजनीतिज्ञ के रूप में पहचाना. मेरे जैसे व्यक्ति को यह देखकर निराशा होती है कि उस जैसा वातावरण 2020 में बन नहीं पा रहा है. हमें समय रहते चेत जाना चाहिए. यह भी याद रखना चाहिए कि प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका और देश हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठने की पक्ष और विपक्ष की क्षमता की परख ऐसे असामान्य अवसरों पर ही होती है. शौर्य-प्लावित सरकार और समर्थ. सक्रिय, सौम्य तथा सजग विपक्ष मिलकर हर युद्ध जीत सकते हैं. सामने चे चीन या पाकिस्तान हो; या कोरोना, रोजगारी और भुखमरी हो.

सामान्य व्यक्ति भी यह समझ सकता है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खेले जा रहे खेल किसी भी समय किसी भी देश के समक्ष अत्यंत जटिल समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं. चीन इस समय अपनी चतुराई से ही मात खा रहा है. सारा विश्व उसे कोरोना के फैलाव के लिए जिम्मेवार मानता है. भारत के अंतर्राष्ट्रीय जगत में बढ़ते प्रभाव से वह चिंतित है. उसे आशंका है कि अधिक दिनों तक वह सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता को रोक नहीं पायेगा. उसने नेपाल को विषम परिस्थिति में डाल दिया है, वह चाहता है की नेपाल के भारत से रिश्ते स्थायी तौर पर विघटित हो जाएं. इसमें उसे सफलता मिलना कठिन होगा यद्यपि नेपाल ने जो नए नक्शे स्वीकृत कर लिए हैं भारत उन्हें कभी भी मान्यता नहीं दे सकेगा.

नेपाल में जब राजसत्ता हठी, वह एक हिन्दू राष्ट्र से धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना, उस समय भारत नें संभवतः उसके दूरगामी परिणाम ठीक से नहीं आंके. हमारे कुछ नेतागण बड़े गर्व से इस सब में अपने योगदान की चर्चा करते हैं. वे नहीं समझ पाए कि वे भारत नेपाल के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों में पलीता लगाने का प्रयास कर रहे थे. उस समय भारत कहीं न कहीं एक समझदारी पूर्ण भविष्य दृष्टि अपना सकता था मगर तत्कालीन सरकारों ने ऐसा नहीं किया. आज नेपाल जो कुछ कर रहा है वैसा दुस्साहस संभवत विश्व के बड़े-बड़े राष्ट्र भी आसानी से नहीं करेंगे. चीन की समस्या स्थायी तौर पर सुलझ जानी चाहिए क्योंकि इस समय देश के पास फिर एक सशक्त और फौलादी निश्चय वाली सरकार है. राष्ट्र इस सरकार के साथ है और यह जानता है कि नरेंद्र मोदी ने अब तक साहसपूर्ण निर्णय लेने में जो दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है वह अभूतपूर्व रही है. अपेक्षा की जाती है कि आगे भी देश का सम्मान बढ़ेगा; शहीदों का मान बढ़ेगा और भारत की सेना का परचम विश्व में शौर्य के साथ लहराएगा ( प्रोफेसर राजपूत शिक्षा और सामजिक सद्भाव के क्षेत्र में कार्यरत हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.