सलमान खान और करण जौहर पर अब पटना में दर्ज हुआ केस, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

पटना सिविल कोर्ट में धारा-107,109 299 और 304 में केस किया गया है. इसके तहत सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई फिल्मकारों को आरोपी बनाया गया है.

0 1,000,282

पटना. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सुसाइड क्यों किया, इसको लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. इसके लिए बॉलीवुड के भीतर नोपोटिज्म (Nepotism) यानी भाई-भतीजावाद को एक अहम कारण माना जा रहा है. इस मुद्दे को तब और बल मिल गया जब  फिल्मकार शेखर कपूर, अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रसिद्ध खिलाड़ी बबीता फोगाट फिल्मी दुनिया के कई नामचीन लोगों को कठघरे में खड़ा किया. इसी को देखते हुए देश में कई जगहों पर इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट के बाद अब पटना में भी सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ परिवाद दर्ज (Complaint filed) करवाया गया है.

सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के व्यवहार न्यायालय में धारा-107,109 299 और 304 में केस किया है. इसके तहत  सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई फिल्मकारों पर सुशांत सिंह राजपूत को कॉन्सिपिरेसी के तहत  कई फिल्मों से बाहर निकलवाने का आरोप लगाया गया है. इसमें मांग की गई है बिहार में करण जौहर व सलमान खान की फिल्मों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए.

भागवत शर्मा ने बताया कि सवर्ण सेना, बिहार में सलमान खान और करण जौहर की किसी भी फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देगी. अगर इस मामले में अन्य फिल्मकारों का नाम भी सामने आता है तो उनकी फिल्मों का भी बहिष्कार किया जाएगा. बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरपुर में भी सलमान खान (Salman Khan) समेत आठ फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.