अगर जंग हुई तो चीन नहीं भारत का पलड़ा रहेगा भारी, पढ़ें दोनों देशों की ताकत
India Vs China: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1962 से लेकर अब के हालात बदल गए हैं. अब भारत की ताकत बेहद बढ़ गई है. आइए दोनों देशों की सैन्य ताकत को समझने की कोशिश करते हैं.
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में 15 जून की रात भारत और चीन (India-China) के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए. जबकि दावा किया जा रहा है कि भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीन के 45 सैनिकों को मार गिराया. दोनों देशों के बीच इस घटना के बाद तनाव बढ़ गया है. बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा है कि सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जाहिर है दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. सवाल उठता है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग हुई तो किसका पलड़ा रहेगा भारी.
भारत का पलड़ा भारी
अमेरिका की जानी-मानी वेबसाइट सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो भारत का पलड़ा भारी रह सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1962 से लेकर अब तक हालात बदल गए हैं. अब भारत की ताकत बेहद बढ़ गई है. आईए दोनों देशों की सैन्य ताकत को समझने की कोशिश करते हैं.
युद्ध के मैदान में परमाणु ताकत
>>कोई नहीं चाहता कि दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार का इस्तेमाल हो. लेकिन बता दें कि दोनों देशों के पास न्यूक्लियर हथियार हैं. चीन 1964 में न्यूक्लियर पॉवर देश बना था. जबकि 10 साल बाद यानी 1974 में भारत भी परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया.
>> इसी हफ्ते स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस (SIRPI) की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि भारत ने पिछले साल 10 नए परमाणु हथियार जोड़े
>>चीन के पास जहां कुल 320 परमाणु हथियार हैं वहीं भारत के पास 150 हथियारों का जखीरा है
युद्ध के मैदान में एयरफोर्स की ताकत
>> चीन के पास हवा में मार करने वाले 270 फाइटर जेट हैं. जबकि भारत के जमीन पर मार करने वाले 68 एयरक्राफ्ट हैं.
>>इस साल मार्च में बेलफर स्टडी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की सीमा पर भारत के कई एयरबेस हैं जहां से हमला किया जा सकता है.
>>चीन के पास सिर्फ 157 फाइटर जेट हैं. जबकि उनके पास जमीन पर मार करने वाले एयरक्राफ्ट भी भारत के मुकाबले काफी कम है.
>>पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के पास सीमा पर 8 एयरबेस हैं. लेकिन ये ज्यादातर सिविलियन एयरफील्ड हैं. कहा जाता है कि चीन को यहां हमला करने में दिक्कत हो सकती है.
>>तिब्बत और जिंगयांग के एयरबेस काफी उंचाई पर हैं. इसके अलावा खराब मौसम के चलते चीन के एयरक्राफ्ट ज्यादा गोलाबारूद और ईंधन के साथ उड़ान नहीं भर सकते.
>>बेलफर स्टडी में ये भी कहा गया है कि भारत के मिराज 2000 और Su-30 जेट किसी भी मौसम में उड़ान भर सकते हैं. जबकि चीन के जेट J-10 में इतनी ताकत नहीं है.
युद्ध के मैदान में ग्रांउड फोर्स की ताकत
> भारत की ग्राउंड फोर्स भी बेहद मजबूत है. उन्हें कश्मीर जैसे खतरनाक और अशांत इलाके में काम करने का लंबा अनुभव है.
>> चीन के पास असली लड़ाई का कोई अनुभव नहीं है. आखिरी लड़ाई चीनी सेना ने 1979 में वियतनाम के खिलाफ लड़ी थी. कहा जाता है कि उस लड़ाई में चीन की हार हुई थी.
>> तिब्बत और LAC इलाके में भारत के 225,000 फौजी हैं. जबकि यहां चीन के 200,000 से 230,000 सैनिक हैं.
>>भारत कभी भी यहां अपनी ताकत बढ़ा सकता है. जबकि चीन के लिए यहां इन खतरनाक इलाकों में पहुंचना आसान नहीं होगा. भारत तिब्बत से सटे इलाके में रेल लाइनों पर हमला कर सकता है.