बठिंडा. जिला पुलिस एक तरफ जहां नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है वही उसके ही कुछ अधिकारी पुलिस व सरकार की इस मुहिम पर धब्बा लगा रहे हैं। पुलिस की तरफ से नशा तस्करों पर लगाम कसने के गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस के एक एएसआई को हेरोइन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। उक्त एएसआई के साथ एक कार का ड्राइवर भी शामिल था जो मौके से फरार होने में सफल हो गया। मलोट के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले एएसआई की वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन श्री मुक्तसर साहिब है।
डीएसपी एसटीएफ गुरशरण सिंह ने बताया कि जोन के विभिन्न इलाकों में नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए विशेष जांच व नाकाबंदी की जा रही है। इसी के अंतर्गत उन्होंने अबोहर रोड बाईपास में नाकाबंदी कर रखी थी व वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक स्वीफ्ट डिजाइर कार कैलाश नगर से आई। इसे शक के आधार पर रोका गया तो कार चालक घबरा गया व गाड़ी रोक ली।
इसकी जांच करने पर पता चला कि ड्राइवर की सीट के साथ एक पुलिस अधिकारी जिसके एएसआई का बेच लगा था बाहर निकला। उसने स्वयं को पुलिस अधिकारी बता जाने देने की गुहार लगाई लेकिन टीम ने उन्हें जाने से रोक दिया तो कार चालक तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर वहां से भाग गया। वही पुलिस अधिकारी की जांच की तो उसके पास करीब 30 ग्राम हेरोइन एक प्लास्टिक के लिफाफे में बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त पुलिस कर्मी एएसआई बेअंत सिंह है व वार्ड नंबर तीन गली नंबर 15 मलोट में रहता है जबकि उसकी वर्तमान तैनाती मुक्तसर साहिब पुलिस लाइन में है।
आरोपी ने बताया कि उसके साथ दूसरा व्यक्ति जो मौके से फरार हो गया वह रजिंदर सिंह है व कक्खावाली जिला मुक्तसर में रहता है। उक्त दोनों हेरोइन का नशा करने के आदी थे व बचा हुए नशे को आगे बेचने का धंधा भी करते थे। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर बठिंडा लेकर आई है व उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। वही फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है।