UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा- खुद के गिरेबान में झांको
जेनेवा में आयोजित मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 43वें सत्र में सेंथिल कुमार ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार मानवाधिकार परिषद और उसकी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहा है.
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 43वें सत्र में भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है. UNHRC में पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर पर्मानेंट मिशन ऑफ इंडिया के फर्स्ट सेक्रटरी सेंथिल कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि खुद नरसंहार करने वाले देश में इतनी हिम्मत है कि वह दूसरों पर आरोप लगाए. पाकिस्तान जैसे देश को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
जेनेवा में आयोजित मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में सेंथिल कुमार ने कहा कि पाकिस्तान लगातार मानवाधिकार परिषद और उसकी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है कि जो मुल्क और जिस देश की सरकार नरसंहार करती है, वही दूसरों पर आरोप लगा रही है. कुमार ने कहा कि दूसरे देश को कोई भी राय देने से पहले पाकिस्तान को अपने यहां हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान देने की जरूरत है.
पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर भी उठाए सवाल
सेंथिल कुमार ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि जिस देश की विश्वसनीयता पर सवाल उठता रहा हो वह परिषद में मानवाधिकार और सेल्फ डिटरमिनेशन की बात कर रहा है. कुमार ने कहा कि यह देश धार्मिक कट्टरवाद और खून खराबे के बना है और इस देश के इतिहास को देंखें तो यह देश धार्मिक कट्टरवाद और खून-खराबे से बना है.