देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार मरीज बढ़े, तो पहली बार 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए; देश में अब तक 3.43 लाख केस

देश में सोमवार को 396 मरीजों ने दम तोड़ा, अब तक 9916 लोगों की मौत महाराष्ट्र में सोमवार को 2786 मामले बढ़े, सबसे ज्यादा 178 लोगों की जान गई

0 1,000,265

 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 43 हजार 26 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10014 मरीज मिले। वहीं, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। देश में 1 लाख 52 हजार 772 एक्टिव केस हैं, तो 1 लाख 80 हजार 320 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार को अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

तारीख ठीक हुए मरीज
15 जून 10639
14 जून 7356
13 जून 8092
12 जून 7263
10 जून 6275

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 बजे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें कोरोना के हालातों पर बात होगी। आगे की स्ट्रैटजी के लिए राज्यों से फीडबैक लिया जाएगा। अनलॉक-1 के असर पर बात होने की भी उम्मीद है। मोदी लगातार दो दिन मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बुधवार को यानी कल महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल समेत 15 राज्यों से बात होगी।

 

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
15 जून 10014

 

कोरोना अपडेट्स

  • बीती रात कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद मिजोरम में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 121 हो गई।
  • हरियाणा सरकार ने गुड़गांव जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वे करने को कहा है। सरकार का कहना है कि इनमें आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।
  • लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने मंगलवार को बताया कि 2301 सैंपल में से 35 केस पॉजिटिव मिले।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।
यह फोटो इंदौर की है। यहां एक दूल्हे को लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर 2100 रुपए का जुर्माना देना पड़ा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने बताया, एक टवेरा में बिना मास्क 12 बाराती थे। निगम की टीम को देख दूल्हे ने मुंह पर रुमाल बांधा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 का चालान बनाया गया।
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि 18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।
  • महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है।
यह फोटो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन की है। सोमवार को लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 287 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 9 मरीजों ने जान गंवाई। जयपुर में 41, जोधपुर में 20, पाली में 46, सीकर में 19, सिरोही में 10, अलवर में 38, झूंझूनु में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल 301 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।
यह फोटो जयपुर के टोंक के गोठडा की है। यहां सोमवार को एक पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल टीम उसे लेने पहुंची। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल मोबाइल से वीडियो बनाते देखे गए।  
  • बिहार: यहां सोमवार को 187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6662 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.