चंडीगढ़. दो दिन तक इंटर स्टेट रूट पर बसें चलने के बाद अब इनको शनिवार से बंद किया जा रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें कहा गया है कि पंजाब और हरियाणा के लिए चलाई गई इंटर स्टेट बसों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद किया जा रहा है।
30 जून तक निर्देश दिए गए
चंडीगढ़ के एडिशनल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट उमा शंकर की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए। दरअसल दो दिन पहले ही पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग लांग रूट पर सीटीयू की बसों को चलाया गया था। इन निर्देशों के मुताबिक न सिर्फ सीटीयू की बसों को पंजाब और हरियाणा में जाने से बंद किया गया है बल्कि वहां से चंडीगढ़ के लिए आने वाले स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की बसों को भी यहां आने की परमिशन फिलहाल रद्द कर दी गई है। ये निर्देश 30 जून तक लागू रहेंगे।