जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण आए दिन खौफनाक होता जा रहा है। बुधवार को सुबह होते ही 4 जिलों में 42 नए केस सामने आए, वहीं दो लोगों की आज मौत भी हो गई। इनमें एक जालंधर का 86 वर्षीय बुजुर्ग शामिल था। जालंधर में कोरोना से मरने वाले 10वें व्यक्ति की पहचान मोती नगर मकसूदां के देवदत्त के रूप में हुई है। एक मौत अमृतसर में हुई है। शाम होते-होते 59 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी। इन सभी को मिलाकर अब तक राज्य में 2880 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके और 57 की मौत हो चुकी है।
कहां कितने मामले आए बुधवार को
- बुधवार को पठानकोट जिले में थाना सदर के प्रभारी नवीन समेत कुल 19 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
- साथ लगते जिले गुरदासपुर में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं लुधियाना में 6 गर्भवती महिलाएं और पटियाला में भी 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
- अमृतसर में भी आज एक मौत के अलावा 12 लोगों को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब अमृतसर जिले में संक्रमितों की संख्या 526 हो गई है।
- जालंधर के तीन लोग लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो सीएमसी लुधियाना और एक संक्रमित डीएमसी लुधियाना में भर्ती है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है।
- इसके अलावा कपूरथला और संगरूर में भी आज एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है।