Covid-19: पहली बार एक्टिव केसों के पार गई ठीक हुए मरीजों की संख्या, 48.88% हुई रिकवरी रेट

कोरोना वायरस (Covid-19 Active Cases) एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

0 999,158

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या 2 लाख 76 हजार 583 हो गई है. 24 घंटे में देश में कोरोना के 9985 नए केस मिले हैं और 279 मरीजों की जान गई है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि देश में पहली बार कोरोना के एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के अब एक लाख 33 हजार 632 एक्टिव केस हैं. वहीं, एक लाख 35 हजार 205 लोग रिकवर हो चुके हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 7 हजार 745 लोगों ने जान गंवाई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. राज्य में 45 हजार मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवें नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मरीज हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस (Covid-19 Active Cases) एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भारत में पहली बार रिकवरी रेट 48.88%

कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन तेजी से बढ़ रहे हो, लेकिन हमारा रिकवरी रेट भी लगातार सुधर रहा है. मौजूदा समय में देश में कोरोना का रिकवरी रेट 48.88 % है.

चार दिनों में आए हर रोज 10 हजार के करीब केस
देश में बीते चार दिनों में 10 हजार के करीब केस आए हैं. 9 जून को कोरोना के 9987 नए केस आए, जब​कि 266 मरीजों की मौत हुई. 8 जून को 24 घंटों में कोरोना के 9983 नए मामले सामने आए और 206 मरीजों ने जान गंवाई. 7 जून को कोरोना के 9971 नए मामले सामने आए, जब​कि 287 लोगों की जान गई. वहीं, 6 जून को 24 घंटे में 9304 केस मिले और 260 मरीजों ने दम तोड़ा.

अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से सैंपल टेस्टिंग की संख्या हर दिन बढ़ाई जा रही है. देश में निजी और सरकारी दोनों ही लैब कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं. ICMR के मुताबिक, अभी तक देश में 5061332 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. 24 घंटे के भीतर कोरोना की जांच के लिए 145216 सैंपल देशभर में टेस्ट किए गए हैं.

इन तीन राज्यों में हालात चिंताजनक
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता जरूर बढ़ाई है. महाराष्‍ट्र में कोरोना केसों की संख्‍या 90 हजार पार कर गई है. देश के लगभग एक-तिहाई कोरोना के मामले महाराष्‍ट्र से ही हैं. मंगलवार को यहां पर 120 मरीजों की मौत हुई. कोरोना मामलों में मुंबई ने 51 हजार केस के साथ चीन के वुहान शहर को भी पीछे छोड़ दिया है.

वहीं, तमिलनाडु में मौजूदा हालात को देखते हुए अनुमान लगाया है कि जून खत्‍म होने तक राज्‍य में कोरोना के 1.3 लाख मामले होंगे. फिलहाल वहां पर 39,914 केस हैं. दूसरी ओर, गुजरात में भी पिछले चार दिन में 123 लोगों की मौत हुई. यहां डेथ रेट 6.4% है.

दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं हो रहा है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी सवाल उठाए हैं. केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50% केस में संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.