ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश / कैप्टन और ट्रेनी पायलट की मौत, एविएशन अफसरों ने कहा- हादसे की वजह टेक्निकल प्रॉब्लम हो सकती है

ढेंकनाल जिले में बिरासल एयरस्ट्रिप पर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ,ट्रेनर बिहार के जबकि ट्रेनी पायलट तमिलनाडु की रहने वाली थीं

0 989,991
  • ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टू सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और उनके इंस्ट्रक्टर की मौत
  • ढेंकनाल एडीएम बीके नायक ने बताया कि एयरक्राफ्ट बिरासल में सरकारी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की एयरस्ट्रिप पर क्रैश हुआ
  • मृतक की पहचान लेडी ट्रेनी पायलट अनीश फातिमा (20) और ट्रेनर संजीव कुमार झा के रूप में हुई, सुबह साढ़े 6 बजे की घटना

ढेंकनाल. ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टू-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ के कुछ ही देर में क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। झा बिहार के रहने वाले थे, जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसा बिरासला एयरस्ट्रिप पर हुआ।

घटनास्थल की तस्वीर

घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। मृतक की पहचान लेडी ट्रेनी पायलट अनीश फातिमा (20) और ट्रेनर संजीव कुमार झा के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के दौरान ही यह क्रैश हो गया और एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों की मौत हो गई। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन टेक्निकल खराबी वजह मानी जा रही है। मौसम की स्थिति भी हादसे की वजह हो सकती है।

ढेंकनाल की एसपी अनुपमा जेम्स ने बताया, ‘शुरुआती चरण में जांच जारी है, घटना सोमवार सुबह की है, एयरक्राफ्ट टेकऑफ करते वक्त ही क्रैश हो गया।’ दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

सूचना मिलने पर गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी फिलहाल टेक्निकल फॉल्ट को हादसे की वजह मान रहे हैं। घटना की जांच के बाद सही वजह पता चल पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.