पंजाब में कोरोना के 9 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों में दो बच्चे भी शामिल

पंजाब (Punjab) गुरूवार को कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए. संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

0 990,005

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) राज्य में कोरोना (Coronavirus) के गुरूवार को 9 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 2385 हो गया. गुरुवार को मिले पॉजिटिव केसों में से 6 लुधियाना (Ludhiana) के हैं जबकि तीन लोग बठिंडा में एक ही परिवार के है. यह परिवार गत दिनों गंगानगर राजस्रीथान से वापिस लौटा था। आज आए मरीजों में दो साल और पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं. 31 मई को कोरोना पॉजिटिव आए एक डॉक्टर दंपती की दो साल की बेटी भी कोरोना की चपेट में आई है. राज्य में रिकवरी रेट की बात करें तो अभी तक 2029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं संक्रमण से 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि छावनी मोहल्ले में रहने वाला 29 साल का युवक वायरस की चपेट में आया है. छावनी मोहल्ले से कोरोना वायरस के दस मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. जबकि 1 जून को मानेसर से लौटे 20 साल के एक कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आकर 57 साल की महिला, 14 साल का किशोर, 5 साल की बच्चा और 24 साल का युवक संक्रमित हो गया.

बुधवार को हुई एक व्यक्ति की मौत
जालंधर के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में कोविड -19 से मौत हो गई. लुधियाना में अब तक कुल 209 पॉजिटिव केस हैं जिनमें से 150 मरीजों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. लुधियाना में अब तक 51,190 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सात हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. अब तक कुल 8650 लोगों सैंपल लिए जा चुके हैं.

175 लोगों को क्वारंटाइन किया गया

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 215000 के पार 
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 215000 को पार गए.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9304 नए केस मिले हैं जबकि 260 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है. बुधवार को कोरोना के 8909 नए केस सामने आए जबकि 217 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.