खुलासा! चीन से WHO भी हुआ परेशान, नहीं साझा कर रहा है कोरोना से जुड़ा डेटा
एक खुलासे में सामने आया है कि खुद WHO भी कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन रिसर्च के मामले में चीन (China) से काफी परेशान हो गया है. चीन पर पहले भी आरोप लगा है कि वह जानबूझकर वैक्सीन रिसर्च की कोशिशों में अड़ंगा लगा रहा है.
AP को कुछ ऐसे ईमेल हाथ लगे हैं जिनमें कोरोना वायरस से संबंधित कई तरह की जानकारियां मौजूद हैं. हालांकि ये जानकारियां WHO और अन्य लैब तक पहुंचाने में चीन ने हफ़्तों का समय ले लिया था. इन दस्तावेजों में कई ईमेल, चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज और दर्जनों कोरोना मरीजों और इलाज करने वाले लोगों के इंटरव्यू भी शामिल हैं.