मेडीकल प्रैकटिशनियर एसोसिएशन ने सिल्वर जुबली समागम के तहत की गुरुद्वारा साहिब में अरदास
-लोगों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखते समाज सेवा के कार्यों में तेजी लाने का लिया संकल्प
बठिंडा. मेडीकल प्रैकटिशनियर एसोसिएशन ब्लाक बठिंडा की तरफ से जत्थेबंदी के 25 साल पूरे होने की ख़ुशी में सिल्वर जुबली वर्षगाठ धूमधाम में मनाई गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते सभी पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर समाज के भले के लिए इसी तरह काम करने का संकल्प लिया।
- सूबा प्रधान डा. रमेश कुमार बाली, डा. मिट्ठू मुहम्मद उप प्रधान, डा. माघ सिंह वित्त सचिव, जसविन्दर कालिख जरनल सचिव, डा. दीदार सिंह मुक्तसर और डा. जगदेव सिंह चाहल ने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एकजुट होकर कगाम करने की अपील की वही समाज भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग देने की अपील की गई। जिला प्रधान डा. बलजिन्दर सिंह जोगानन्द, डा. करनैल सिंह जोगानन्द, डा.सुरजीत सिंह बठिंडा, डा. हरगुरदीप सिंह और ब्लाक प्रधान डा. रेशम सिंह सिद्धू, चेयरमैन डा.संदीप, सहायक प्रधान डा. सुखचरन बराड़ के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब श्री विचित्र सिंह में पूरे जोश के साथ समागम आयोजित किया गया।
सिल्वर जुबली समारोह की शुरुआत श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे जत्थेबंदी की भलाई के लिए अरदास करने से की गई। इसके बाद गुरूद्वारा साहिब के मुख्य पाठी की तरफ से जत्थेबंदी के नेताओं को सिरोपा देकर नवाजा गया। नेताओं की तरफ से अपने संबोधन में सभी सदस्यों को बधाईं दीं गई और कहा कि हक और सत्य की लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे वही गरीब और जरूरतमंद मरीज़ों की अर्थिक और निस्वार्थ सेवा जिस तरह से पिछले 25 साल से की है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
इस दौरान ब्लाक बठिंडा के नेताओं में डा. जगदेव ब्लाक कैशियर, डा. बलदेव रत्न ज्वाइंट कैशियर, डा. हैपी कलेर ज्वाइंट सचिव, डा. अवतार सिंह सहायक सचिव, डा.जगदेव सिंह (बल्लूआना) सरप्रस्त, डा.प्रदीप कुमार सरप्रस्त, डा.बलजिन्दर पाल सिंह स्टेज सैक्ट्री, डा. रवीन्द्र सिंह स्टेज सैक्ट्री, डा.राजविन्दर प्रैस सैक्ट्री, डा.जगसीर सिंह मराड़ मुख्य सलाहकार ने भी समागम में हिस्सा लिया।